ज्वालामुखी: सामाजिक संस्था की ओर से ज्वालामुखी मंदिर में लोगों और श्रद्धालुओं को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने का बीड़ा उठाया है. इस जागरूकता अभियान का शनिवार को संस्था के सदस्यों ने ज्वालामुखी मंदिर से शुरुआत की.
इस दौरान मंदिर के मुख्य गेट के पास मंदिर की ओर जाने वाली रेलिंग और परिसर में लगे अन्य उपकरणों जिन पर श्रद्धालु हाथ लगाते हैं, उन्हें गल्वस पहन कर सेनिटाइजर से साफ किया. इसके अलावा उन्होंने यात्रियों को भी कोरोना के प्रति फैलते हुए खतरे से जागरूक किया और उन्हें इसके प्रति एहतियात बरतने को कहा. गौरतलब है कि मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और यहां साफ सफाई के साथ सेनिटाइजर, ग्लब्ज और मास्क का प्रयोग किया जा रहा है.
संस्था के सदस्य वासुदेव ने बताया कि कोरोना जैसे खतरे से लोगों को जागरूक करने और शक्तिपीठ में सभी को एहतियात बरतने का बीड़ा उनकी संस्था ने उठाया है. जिसकी शुरुआत उन्होंने आज मंदिर से की है. इसके बाद वे बस स्टैंड ज्वालामुखी और आस पास में भी लोगों को जागरूक करेंगे और सभी को हाथ धोने, सैनिटाइजर के प्रयोग करने को कहेंगे.
ये भी पढे़ंः कोरोना वायरस को लेकर कांगड़ा में धारा 144 लागू