ETV Bharat / state

ज्वालाजी के ऑटो चालक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, श्रद्धालु को लौटाया पैसों से भरा पर्स - jawalaji

लुधियाना से ज्वालाजी मां के दर्शन आए एक श्रद्धालू का पर्स देवी तालाब के पास गिर गिया था. वहां से गुजर रहे ऑटो चालक ने पर्स को पुलिस की मदद से वापस लौटा दिया है.

iimaandaarii
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 7:10 PM IST

कांगड़ाः कहा जाता है कि पैसे देखकर किसी का भी ईमान डगमगा जाता है लेकिन ज्वालाजी के एक ऑटो चालक ने ईमानदारी की ऐसी मिसाल पेश की है कि हर कोई उसकी प्रशंसा कर रहा है. दरअसल, शनिवार को लुधियाना से मां ज्वालाजी के दर्शक को आए एक श्रद्धालू का पर्स खो गया था. इस पर्स में पैसों सहित जरूरी कागजान और एटीएम व क्रेडिट कार्ड थे. जिसे राजेंद्र कुमार नाम के ऑटो चालक ने पुलिस के सहयोग से वापस लौटा दिया.

वीडियो.

मामला शनिवार सुबह का है जब ज्वालाजी के देवी तालाब के पास लुधियाना से ज्वालाजी मां के दर्शन को आए श्रद्धालु कावेश का पर्स गिर गया. पर्स के खो जाने के बाद श्रद्धालु ने उसे ढूंढा भी, लेकिन वो असफल रहा. ऑटो चालक राजेन्द्र ने बताया की वह इस रास्ते से अपने ऑटो को लेकर गुजर था कि इसी बीच उसे एक पर्स दिखाई दिया.

जब पर्स को खोलकर उन्होंने देखा तो उसमें कुछ पैसे व जरूरी कागजात थे. इसके बाद वह अपने सहयोगी ऑटो चालक अनिल कुमार के साथ सीधे ज्वालाजी थाने में पहुंचे और वहां पूरा मामला पुलिस को बताया.
इस पर्स को लेकर ज्वालाजी थाने के हेड कांस्टेबल राजकुमार ने छानबीन करने के बाद उक्त श्रद्धालु को फोन के जरिये उसके पर्स के बारे में सूचना दी. बाद में पुलिस की मदद से ऑटो चालक ने श्रद्धालु का पर्स उसे वापस लौटाया. पर्स मिल जाने पर लुधियाना से आए श्रद्धालू ने ऑटो चालक का धन्यवाद किया. साथ ही पुलिस कर्मी भी ऑटो चालक की प्रशंसा कर रहे हैं.

कांगड़ाः कहा जाता है कि पैसे देखकर किसी का भी ईमान डगमगा जाता है लेकिन ज्वालाजी के एक ऑटो चालक ने ईमानदारी की ऐसी मिसाल पेश की है कि हर कोई उसकी प्रशंसा कर रहा है. दरअसल, शनिवार को लुधियाना से मां ज्वालाजी के दर्शक को आए एक श्रद्धालू का पर्स खो गया था. इस पर्स में पैसों सहित जरूरी कागजान और एटीएम व क्रेडिट कार्ड थे. जिसे राजेंद्र कुमार नाम के ऑटो चालक ने पुलिस के सहयोग से वापस लौटा दिया.

वीडियो.

मामला शनिवार सुबह का है जब ज्वालाजी के देवी तालाब के पास लुधियाना से ज्वालाजी मां के दर्शन को आए श्रद्धालु कावेश का पर्स गिर गया. पर्स के खो जाने के बाद श्रद्धालु ने उसे ढूंढा भी, लेकिन वो असफल रहा. ऑटो चालक राजेन्द्र ने बताया की वह इस रास्ते से अपने ऑटो को लेकर गुजर था कि इसी बीच उसे एक पर्स दिखाई दिया.

जब पर्स को खोलकर उन्होंने देखा तो उसमें कुछ पैसे व जरूरी कागजात थे. इसके बाद वह अपने सहयोगी ऑटो चालक अनिल कुमार के साथ सीधे ज्वालाजी थाने में पहुंचे और वहां पूरा मामला पुलिस को बताया.
इस पर्स को लेकर ज्वालाजी थाने के हेड कांस्टेबल राजकुमार ने छानबीन करने के बाद उक्त श्रद्धालु को फोन के जरिये उसके पर्स के बारे में सूचना दी. बाद में पुलिस की मदद से ऑटो चालक ने श्रद्धालु का पर्स उसे वापस लौटाया. पर्स मिल जाने पर लुधियाना से आए श्रद्धालू ने ऑटो चालक का धन्यवाद किया. साथ ही पुलिस कर्मी भी ऑटो चालक की प्रशंसा कर रहे हैं.

Intro:ज्वालाजी के ऑटो चालक ने श्रद्धालु को पैसे लौटाकर पेश की ईमानदारी की मिसाल

पर्स में पैसों सहित थे कई जरूरी कागजात
लुधियाना से रहने बाले श्रद्धालु का ज्वालाजी में गुम हो गया था पर्स, छोड़ दी थी मिलने की उमीद
पर्स वापिस मिलने पर लौटी चेहरे पर खुशी, श्रद्धालुओं ने ऑटो चालक का तह दिल से किया शुक्रिया अदाBody:ज्वालाजी के ऑटो चालक ने श्रद्धालु को पैसे लौटाकर पेश की ईमानदारी की मिसाल

पर्स में पैसों सहित थे कई जरूरी कागजात
लुधियाना से रहने बाले श्रद्धालु का ज्वालाजी में गुम हो गया था पर्स, छोड़ दी थी मिलने की उमीद
पर्स वापिस मिलने पर लौटी चेहरे पर खुशी, श्रद्धालुओं ने ऑटो चालक का तह दिल से किया शुक्रिया अदा
ज्वालामुखी, 6 जुलाई (नितेश): ज्वालाजी के ऑटो चालक राजेन्द्र कुमार उर्फ बबली जो नगर परषिद ज्वालाजी के पार्षद भी है ने एक श्रद्धालु का पर्स उसे वापिस लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। पर्स मिलने की उम्मीद छोड़ चुके श्रद्धालु को जैसे ही स्थानीय पुलिस द्वारा पर्स के मिलने की सूचना दी गई तो उसकी खुशी का कोई ठिकाना नही रहा, साथ ही उसने पर्स लौटाने बाले ऑटो चालक का तह दिल से धन्यवाद किया, साथ ही कहा कि आप जैसे लोगों की बजह से ईमानदारी अभी भी जिंदा है, यहां तो कहीं 10 या 50 रुपए का नोट भी पड़ा हो उसे भी लोग जेब मे डालकर आगे निकलते है। दरअसल इस पर्स में पैसों सहित जरूरी कागजात ओर बैंक के एटीएम व क्रेडिट कार्ड थे, जिसके खो जाने के बाद श्रद्धालु काफी परेशान था।
मामला शनिवार सुबह का है जब ज्वालाजी के देवी तालाब के पास लुधियाना से ज्वालाजी माँ के दर्शनों को आए श्रद्धालु कावेश का पर्स इस जगह गिर गया। पर्स के खो जाने के बाद श्रद्धालु ने उसे ढूंढा भी लेकिन वह कही नही मिला। ऑटो चालक राजेन्द्र ने बताया की वह इस रास्ते से अपने ऑटो को लेकर गुजर था था कि इसी बीच उन्हें यहां रास्ते में एक पर्स मिला। जब पर्स को खोलकर उन्होंने देखा तो उसमें कुछ पैसे व जरूरी कागजात थे। इसके बाद वह अपने सहयोगी ऑटो चालक अनिल कुमार के साथ सीधे ज्वालाजी थाने में पहुंचे व यहां पूरा मामला पुलिस को बताया। इस पर्स को लेकर ज्वालाजी थाने के हेड कांस्टेबल राजकुमार ने छानबीन करने के बाद उक्त श्रद्धालु को फोन के जरिये उसके पर्स के बारे में सूचना दी गई व बाद में थाने में पुलिस व ऑटो चालक द्वारा श्रद्धालु का पर्स उसे वापिस लौटाया गया।
फोटोकैप्शन
1. ज्वालामुखी : श्रद्धालु को पर्स लौटाते ज्वालाजी थाना के हेड कांस्टेबल राजेन्द्र, साथ मे ऑटो चालक व पार्षद राजेन्द्र कुमार व अन्य। नितेशConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.