ETV Bharat / state

सुलह क्षेत्र में पेयजल सुधार के लिए 28 करोड़ रुपये किए जा रहे व्ययः विपिन सिंह परमार - Kangra latest news

विपिन सिंह परमार ने कहा कि जयराम सरकार ने 3 वर्ष का उपलब्धियों से भरा शानदार कार्यकाल पूरा किया है. इसमें कोविड-19 संक्रमण के चलते लगभग 11 माह विकास कार्य प्रभावित भी रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है, लेकिन कोविड के प्रभाव में कमी आने के बाद प्रदेश में विकास को गति दी गई है. उन्होंने कहा कि आने वाले 2 वर्षों में प्रदेश में विकास की गति को दोगुना करने के दिशा-निर्देश अधिकारियों जारी किए गए हैं और प्रदेश में विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है.

फोटो
फोटो
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 8:39 PM IST

पालमपुर: सुलह विधान सभा क्षेत्र के दरंग, धोरण और घनैटा तथा खरौठ, बल्लाह और पनापर एवं पनापर खोली गांवों में पेयजल के सुधार के लिए 28 करोड़ रुपये व्यय किया जा रहे हैं. यह जानकारी विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने सुलह विधानसभा के पनापर खोली में अभिनंदन कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कही. वर्ल्ड बैंक के सहयोग से लग रही इस योजना में 12 ट्यूबवेलों के माध्यम से लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा.

विकास की गति को दोगुना करने के निर्देश

विपिन सिंह परमार ने कहा कि जयराम सरकार ने 3 वर्ष का उपलब्धियों से भरा शानदार कार्यकाल पूरा किया है. इसमें कोविड-19 संक्रमण के चलते लगभग 11 माह विकास कार्य प्रभावित भी रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है, लेकिन कोविड के प्रभाव में कमी आने के बाद प्रदेश में विकास को गति दी गई है. उन्होंने कहा कि आने वाले 2 वर्षों में प्रदेश में विकास की गति को दोगुना करने के दिशा-निर्देश अधिकारियों जारी किए गए हैं और प्रदेश में विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है.

वीडियो

विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि सुलह हलके में पेयजल, सड़कों, स्वास्थ्य, बिजली, सिंचाई, शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार और विस्तार पर अरबों रुपये व्यय कर संतुलित और समग्र विकास को सुनिश्चित किया गया है. उन्होंने ग्रामीण संसद में चुने हुए सभी प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि लोगों ने आप सभी पर अपना विश्वास जताया है और अब आप सभी की जिम्मेदारी लोगों के कार्य प्राथमिकता पर करने की है. उन्होंने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को विश्वास दिलाया कि विकास कार्यों के लिए प्रदेश सरकार और वे स्वयं हमेशा आपके साथ हैं.

सुलह हलके में सड़कों का निर्माण

विपिन सिंह परमार ने कहा कि सुलह हलके में सभी सड़कों का निर्माण किया गया है और इसमें पनापर की सड़कें भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पनापर खोली को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए ताल खड्ड पर बड़े पुल का निर्माण किया जा रहा है और इसपर लगभग सवा दो करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं. इससे पहले नवनिर्वाचित बीडीसी सदस्य अश्वनी कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत किया.

ये भी पढ़ेंः- शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रही बेटियों को DC ने किया सम्मानित, बैंक खातों में दी 5 हजार की राशि

पालमपुर: सुलह विधान सभा क्षेत्र के दरंग, धोरण और घनैटा तथा खरौठ, बल्लाह और पनापर एवं पनापर खोली गांवों में पेयजल के सुधार के लिए 28 करोड़ रुपये व्यय किया जा रहे हैं. यह जानकारी विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने सुलह विधानसभा के पनापर खोली में अभिनंदन कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कही. वर्ल्ड बैंक के सहयोग से लग रही इस योजना में 12 ट्यूबवेलों के माध्यम से लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा.

विकास की गति को दोगुना करने के निर्देश

विपिन सिंह परमार ने कहा कि जयराम सरकार ने 3 वर्ष का उपलब्धियों से भरा शानदार कार्यकाल पूरा किया है. इसमें कोविड-19 संक्रमण के चलते लगभग 11 माह विकास कार्य प्रभावित भी रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है, लेकिन कोविड के प्रभाव में कमी आने के बाद प्रदेश में विकास को गति दी गई है. उन्होंने कहा कि आने वाले 2 वर्षों में प्रदेश में विकास की गति को दोगुना करने के दिशा-निर्देश अधिकारियों जारी किए गए हैं और प्रदेश में विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है.

वीडियो

विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि सुलह हलके में पेयजल, सड़कों, स्वास्थ्य, बिजली, सिंचाई, शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार और विस्तार पर अरबों रुपये व्यय कर संतुलित और समग्र विकास को सुनिश्चित किया गया है. उन्होंने ग्रामीण संसद में चुने हुए सभी प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि लोगों ने आप सभी पर अपना विश्वास जताया है और अब आप सभी की जिम्मेदारी लोगों के कार्य प्राथमिकता पर करने की है. उन्होंने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को विश्वास दिलाया कि विकास कार्यों के लिए प्रदेश सरकार और वे स्वयं हमेशा आपके साथ हैं.

सुलह हलके में सड़कों का निर्माण

विपिन सिंह परमार ने कहा कि सुलह हलके में सभी सड़कों का निर्माण किया गया है और इसमें पनापर की सड़कें भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पनापर खोली को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए ताल खड्ड पर बड़े पुल का निर्माण किया जा रहा है और इसपर लगभग सवा दो करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं. इससे पहले नवनिर्वाचित बीडीसी सदस्य अश्वनी कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत किया.

ये भी पढ़ेंः- शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रही बेटियों को DC ने किया सम्मानित, बैंक खातों में दी 5 हजार की राशि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.