ETV Bharat / state

Asian Games: कबड्डी में गोल्ड मेडल जीतने वाली बेटियों का धर्मशाला में भव्य स्वागत, बैंड बाजे के साथ निकला विजय जुलूस

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 12, 2023, 2:01 PM IST

Updated : Oct 12, 2023, 3:16 PM IST

एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के बाद भारतीय महिला कबड्डी टीम की खिलाड़ी पुष्पा राणा और ज्योति ठाकुर धर्मशाला पहुंची. इस मौके पर दोनों खिलाड़ियों का लोगों ने भव्य स्वागत किया. पढ़िए पूरी खबर...(Asian Games) (Kabaddi Gold Medal Winner Players Pusha Rana) (Asian Games Kabaddi Gold Medal) (Pusha Rana and Jyoti Thakur grand welcome in Dharamshala).

Asian Games
एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल
भारतीय महिला कबड्डी टीम का धर्मशाला में भव्य स्वागत.

धर्मशाला: एशियन गेम्स में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने गोल्ड मेडल जीत कर भारत का नाम रोशन किया है. जिसमें हिमाचल के बेटियों का भी अहम योगदान रहा है. एशियन गेम्स में सफलता के झंडे गाड़ने के बाद आज भारतीय महिला कबड्डी टीम की खिलाड़ी पुष्पा राणा और ज्योति ठाकुर धर्मशाला पहुंची. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया. साथ ही बैंड बाजे के साथ विजय जुलूस निकाला गया.

भारतीय महिला कबड्डी टीम में प्रदेश की 5 खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र धर्मशाला की दो खिलाड़ी पुष्पा राणा और ज्योति ठाकुर भी शुमार हैं. गोल्ड मैडल जीतकर लौटी बेटियों का धर्मशाला आने पर बैंड बाजों के साथ भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान हर कोई गोल्ड जीतकर लौटी बेटियों की एक झलक पाने के लिए ललायित नजर आया.

Asian Games
कबड्डी में गोल्ड मेडल जीतने वाली बेटियों का धर्मशाला में भव्य स्वागत

धर्मशाला पहुंचने पर हनुमान मंदिर कचहरी से साई होस्टल सेंटर तक ढोल नगाड़ों के साथ विजय जुलूस निकाल कर दोनों खिलाड़ियों का स्वागत किया गया. बड़ी बात यह है कि भारतीय महिला कबड्डी टीम में प्रदेश की 5 बेटियां शामिल हैं. जिसमें ऋतु नेगी, सुषमा शिलाई और निधि बिलासपुर से ताल्लुक रखती हैं. इन बेटियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कबड्डी में गोल्ड मेडल जीतकर हिमाचल और देश का नाम रोशन किया है.

राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र साई धर्मशाला के प्रभारी राकेश जस्सल और कबड्डी कोच पंकज कुमार शर्मा ने कहा कि हमें अपने खिलाड़ियों और एथलीटों के शानदार प्रदर्शन पर गर्व है. केंद्र सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र साई धर्मशाला खेलों के ऐसे माहौल को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्व है, जो प्रतिभा को पोषित करता है और आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है. कबड्डी कोच पंकज कुमार शर्मा ने एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद किया है.

Asian Games
कबड्डी कोच पंकज कुमार शर्मा बोले खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन.

एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत कर लौटी राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र धर्मशाला की प्रशिक्षु ज्योति ठाकुर ने कहा मैं आज बहुत खुश हूं. इस दिन के लिए हमने बहुत वर्षों काफी मेहनत की थी. इसका श्रेय साई स्टाफ, परिजनों को जाता है, जिनकी वजह से आज यह मुकाम हासिल हुआ है. जिस तरह हम देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आए हैं. इसी तरह हम बार-बार देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आएं. 3-4 साल और खेलते हुए देश का नाम रोशन करेंगे. यह मेरा पहला इंटरनेशनल दौरा था. मुझे खुशी है कि मैं देश के लिए कबड्डी में गोल्ड मेडल लेकर आई हूं.

Asian Games
कबड्डी कोच पंकज कुमार शर्मा

एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत कर लौटी पुष्पा राणा ने कहा हमारा प्रयास रहेगा कि लगातार इंडिया टीम में हम शामिल हों और जैसा प्रदर्शन इस बार रहा है, उससे भी बेहतर प्रदर्शन हम आगामी वर्षों में करें, ताकि बार-बार इंडिया के लिए गोल्ड मेडल लेकर आए. पीएम नरेंद्र मोदी ने हमें बहुत मोटिवेट किया है. पीएम मोदी के कार्यकाल में खेलों में कई बदलाव आए हैं और सुविधाएं बढ़ी हैं. पीएम मोदी खिलाड़ियों को लाभ मिले, इस दिशा में भी काम भी कर रहे हैं. युवा खिलाड़ी मेहनत करते रहें. हमारा देश नशे के खिलाफ जंग लड़ रहा है, ऐसे में हमारा दायित्व बनता है कि हम नशे से दूर रहकर देश हित में अपनी एनर्जी लगाएं.

ये भी पढ़ें: Asian Games में हिमाचल की 5 बेटियों ने गाड़े सफलता के झंडे, कबड्डी में भारत को दिलाया Gold, हिमाचल में जश्न का माहौल

भारतीय महिला कबड्डी टीम का धर्मशाला में भव्य स्वागत.

धर्मशाला: एशियन गेम्स में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने गोल्ड मेडल जीत कर भारत का नाम रोशन किया है. जिसमें हिमाचल के बेटियों का भी अहम योगदान रहा है. एशियन गेम्स में सफलता के झंडे गाड़ने के बाद आज भारतीय महिला कबड्डी टीम की खिलाड़ी पुष्पा राणा और ज्योति ठाकुर धर्मशाला पहुंची. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया. साथ ही बैंड बाजे के साथ विजय जुलूस निकाला गया.

भारतीय महिला कबड्डी टीम में प्रदेश की 5 खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र धर्मशाला की दो खिलाड़ी पुष्पा राणा और ज्योति ठाकुर भी शुमार हैं. गोल्ड मैडल जीतकर लौटी बेटियों का धर्मशाला आने पर बैंड बाजों के साथ भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान हर कोई गोल्ड जीतकर लौटी बेटियों की एक झलक पाने के लिए ललायित नजर आया.

Asian Games
कबड्डी में गोल्ड मेडल जीतने वाली बेटियों का धर्मशाला में भव्य स्वागत

धर्मशाला पहुंचने पर हनुमान मंदिर कचहरी से साई होस्टल सेंटर तक ढोल नगाड़ों के साथ विजय जुलूस निकाल कर दोनों खिलाड़ियों का स्वागत किया गया. बड़ी बात यह है कि भारतीय महिला कबड्डी टीम में प्रदेश की 5 बेटियां शामिल हैं. जिसमें ऋतु नेगी, सुषमा शिलाई और निधि बिलासपुर से ताल्लुक रखती हैं. इन बेटियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कबड्डी में गोल्ड मेडल जीतकर हिमाचल और देश का नाम रोशन किया है.

राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र साई धर्मशाला के प्रभारी राकेश जस्सल और कबड्डी कोच पंकज कुमार शर्मा ने कहा कि हमें अपने खिलाड़ियों और एथलीटों के शानदार प्रदर्शन पर गर्व है. केंद्र सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र साई धर्मशाला खेलों के ऐसे माहौल को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्व है, जो प्रतिभा को पोषित करता है और आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है. कबड्डी कोच पंकज कुमार शर्मा ने एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद किया है.

Asian Games
कबड्डी कोच पंकज कुमार शर्मा बोले खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन.

एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत कर लौटी राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र धर्मशाला की प्रशिक्षु ज्योति ठाकुर ने कहा मैं आज बहुत खुश हूं. इस दिन के लिए हमने बहुत वर्षों काफी मेहनत की थी. इसका श्रेय साई स्टाफ, परिजनों को जाता है, जिनकी वजह से आज यह मुकाम हासिल हुआ है. जिस तरह हम देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आए हैं. इसी तरह हम बार-बार देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आएं. 3-4 साल और खेलते हुए देश का नाम रोशन करेंगे. यह मेरा पहला इंटरनेशनल दौरा था. मुझे खुशी है कि मैं देश के लिए कबड्डी में गोल्ड मेडल लेकर आई हूं.

Asian Games
कबड्डी कोच पंकज कुमार शर्मा

एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत कर लौटी पुष्पा राणा ने कहा हमारा प्रयास रहेगा कि लगातार इंडिया टीम में हम शामिल हों और जैसा प्रदर्शन इस बार रहा है, उससे भी बेहतर प्रदर्शन हम आगामी वर्षों में करें, ताकि बार-बार इंडिया के लिए गोल्ड मेडल लेकर आए. पीएम नरेंद्र मोदी ने हमें बहुत मोटिवेट किया है. पीएम मोदी के कार्यकाल में खेलों में कई बदलाव आए हैं और सुविधाएं बढ़ी हैं. पीएम मोदी खिलाड़ियों को लाभ मिले, इस दिशा में भी काम भी कर रहे हैं. युवा खिलाड़ी मेहनत करते रहें. हमारा देश नशे के खिलाफ जंग लड़ रहा है, ऐसे में हमारा दायित्व बनता है कि हम नशे से दूर रहकर देश हित में अपनी एनर्जी लगाएं.

ये भी पढ़ें: Asian Games में हिमाचल की 5 बेटियों ने गाड़े सफलता के झंडे, कबड्डी में भारत को दिलाया Gold, हिमाचल में जश्न का माहौल

Last Updated : Oct 12, 2023, 3:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.