कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश में 3 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर मतदान शनिवार को संपन्न हुआ. मतदान के दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. कोरोना संक्रमण को देखते हुए सावधानी भी बरती गई.
बात अगर जिला कांगड़ा की फतेहपुर विधानसभा सीट की करें तो, यहां 66.20 प्रतिशत मतदान हुआ है. यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने दी. फतेहपुर विधानसभा में कुल 87 हजार 222 मतदाता हैं. इनमें 44 हजार 646 पुरुष और 42 हजार 555 महिला मतदाता शामिल हैं. इसके अलावा 2069 मतदाताओं की उम्र 18 से 19 वर्ष के बीच है. फतेहपुर विधानसभा सीट पर मतदान के लिए 111 पोलिंग सेंटर बनाए गए थे.
चुनावों के निष्पक्ष ढंग से संचालन के लिए एक रिटर्निंग ऑफिसर और दो सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तैनात किए गए थे. कोविड महामारी के दृष्टिगत मतदाताओं की सुविधा के लिए 30 सहायक मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सबसे अधिक मतदान राजकीय प्राथमिक पाठशाला पटी पोलिंग स्टेशन में 82 प्रतिशत हुआ है, जबकि सबसे कम मतदान राजकीय प्राथमिक पाठशाला रियाल पोलिंग सेंटर पर 54 प्रतिशत दर्ज किया गया.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की मतों की गणना 2 नंबर को देहरी कॉलेज फतेहपुर में की जाएगी. मतगणना को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो गई है. बता दें कि यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. कांग्रेस ने फतेहपुर विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री स्व. सुजान सिंह पठानिया के पुत्र भवानी सिंह पठानिया और भाजपा ने बलदेव ठाकुर को चुनाव मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें: फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनावी मुद्दों का लंबे समय से नहीं निकला है कोई समाधान