ETV Bharat / state

कोरोना वारियर्स को सेना ने दिया सम्मान, टांडा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स किए सम्मानित

author img

By

Published : May 3, 2020, 5:55 PM IST

योल से कर्नल जोरावर सिंह की अगुवाई में पहुंची टीम ने कोविड वार्ड में मरीजों की देखभाल में लगे स्टाफ को सम्मानित किया, साथ ही सेना की विशेष टुकड़ी ने बैंड बाजा बजाकर सलामी दी. सेना के अधिकारियों ने प्राचार्य डॉ. भानु अवस्थी सहित अन्य डॉक्टर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, साथ ही वार्ड बॉयज, वार्ड सिस्टर्स, सुरक्षा कर्मी, पुलिस कर्मचारियों सहित अन्य लोगों को भी सम्मानित किया गया.

kangra news, कांगड़ा न्यूज
कोरोना वारियर्स को सेना ने दिया सम्मान

कांगड़ा: देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे कोरोना योद्धाओं के सम्मान में तीनों सेनाएं विभिन्न आयोजनों के जरिए उनका आभार व्यक्त कर रहीं है. इसी कड़ी में डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में रविवार को सेना ने कोरोना वॉरियर्स को सलाम किया.

योल से कर्नल जोरावर सिंह की अगुवाई में पहुंची टीम ने कोविड वार्ड में मरीजों की देखभाल में लगे स्टाफ को सम्मानित किया, साथ ही सेना की विशेष टुकड़ी ने बैंड बाजा बजाकर सलामी दी. सेना के अधिकारियों ने प्राचार्य डॉ. भानु अवस्थी सहित अन्य डॉक्टर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, साथ ही वार्ड बॉयज, वार्ड सिस्टर्स, सुरक्षा कर्मी, पुलिस कर्मचारियों सहित अन्य लोगों को भी सम्मानित किया गया.

वीडियो.

गौरतलब है कि कोरोना से जंग पूरी दुनिया के लिए एक चुनौती बनी है. इस महामारी के खिलाफ देश में डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ सहित पुलिसकर्मियों ने कोरोना योद्धा बनकर इस महामारी के प्रसार को रोकने में मजबूती से मोर्चा संभाला है. यह सभी अपनी जान की बाजी लगाकर सेवा में जुटे हैं.

ऐसे में इन योद्धाओं को देश की तीनों सेनाएं अपने अपने ढंग से सलामी दे रही हैं. देश में कहीं एयर फोर्स द्वारा डॉक्टर्स पर फूल बरसाए जा रहे है, तो कहीं सेना की टुकड़ी अस्पताल के बाहर उत्साहवर्धन करने वाली धुनें बजाकर इनका आभार व्यक्त कर रही है.

जिला कांगड़ा में भी एक समय प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना के मरीज थे, लेकिन प्रशासन और डॉक्टर्स ने जिस तरह से इस महामारी के खिलाफ जंग लड़ी है उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है.

ये भी पढ़ें- स्पेशल: मीट कारोबार पर कोरोना वायरस का कितना असर

कांगड़ा: देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे कोरोना योद्धाओं के सम्मान में तीनों सेनाएं विभिन्न आयोजनों के जरिए उनका आभार व्यक्त कर रहीं है. इसी कड़ी में डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में रविवार को सेना ने कोरोना वॉरियर्स को सलाम किया.

योल से कर्नल जोरावर सिंह की अगुवाई में पहुंची टीम ने कोविड वार्ड में मरीजों की देखभाल में लगे स्टाफ को सम्मानित किया, साथ ही सेना की विशेष टुकड़ी ने बैंड बाजा बजाकर सलामी दी. सेना के अधिकारियों ने प्राचार्य डॉ. भानु अवस्थी सहित अन्य डॉक्टर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, साथ ही वार्ड बॉयज, वार्ड सिस्टर्स, सुरक्षा कर्मी, पुलिस कर्मचारियों सहित अन्य लोगों को भी सम्मानित किया गया.

वीडियो.

गौरतलब है कि कोरोना से जंग पूरी दुनिया के लिए एक चुनौती बनी है. इस महामारी के खिलाफ देश में डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ सहित पुलिसकर्मियों ने कोरोना योद्धा बनकर इस महामारी के प्रसार को रोकने में मजबूती से मोर्चा संभाला है. यह सभी अपनी जान की बाजी लगाकर सेवा में जुटे हैं.

ऐसे में इन योद्धाओं को देश की तीनों सेनाएं अपने अपने ढंग से सलामी दे रही हैं. देश में कहीं एयर फोर्स द्वारा डॉक्टर्स पर फूल बरसाए जा रहे है, तो कहीं सेना की टुकड़ी अस्पताल के बाहर उत्साहवर्धन करने वाली धुनें बजाकर इनका आभार व्यक्त कर रही है.

जिला कांगड़ा में भी एक समय प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना के मरीज थे, लेकिन प्रशासन और डॉक्टर्स ने जिस तरह से इस महामारी के खिलाफ जंग लड़ी है उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है.

ये भी पढ़ें- स्पेशल: मीट कारोबार पर कोरोना वायरस का कितना असर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.