ज्वालामुखी/कांगड़ा: ज्वालामुखी में शनिवार को एक निजी स्कूल प्रबंधन व अभिभावकों के बीच जमकर हंगामा हुआ. अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर उन्हें गुमराह करने का आरोप लगाया है. निजी स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को कई तर्क दिए, लेकिन अभिभावकों में स्कूल की कार्यप्रणाली को लेकर खासा रोष देखने को मिला. अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन से कई सवाल किए, लेकिन अभिभावकों को कोई स्टीक जानकारी नहीं मिल पाई.
गौरतलब है की अभिभावक स्कूल प्रबंधन से कोविड 19 में बच्चों की आधी फीस लेने की मांग कर रहे हैं. अभिभावकों का कहना है कि कोविड के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा रहे है, जिसके चलते बच्चों को पढ़ाने और सिलेबस पूरा करवाने की सारी जिम्मेदारी अभिभावकों पर ही है.
आपको बता दें कि यह स्कूल ज्वालामुखी के खोला भाटी में स्थित है. आरोप है कि स्कूल प्रबंधन की ओर से अभिभावकों पर फीस जमा करवाने का दबाव बनाया जा रहा है. प्रबंधन ने अभिभावकों को स्कूल फीस जमा न करवाने पर उनके बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई के व्हाट्सअप ग्रुप से बाहर निकालने की धमकी दी है और कुछ बच्चों को ग्रुप से बाहर निकाल भी दिया गया है. इसके साथ ही प्रबंधन की ओर से ली जा रही फीस में ट्यूशन फीस का कहीं कोई जिक्र नहीं है.
ये भी पढ़ें: दो दिनों में खेगसू सब्जी मंडी होगी सेनिटाइज