कांगड़ाः जिला कांगड़ा के उपमंडल देहरा में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घेड मानगढ़ की नई बिल्डिंग का उद्धघाटन किया. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि दुनिया भर में पाकिस्तान के लिए एक कड़ा संदेश गया है कि पाकिस्तान आतंकवाद को पनाह देता है. दुनिया भर के देशों ने पाकिस्तान को कहा है कि पाकिस्तान को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
ठाकुर ने कहा कि आतंकवाद पर कार्रवाई करने की जगह पाकिस्तान में आतंकवाद और अधिक पनपता जा रहा है. पाकिस्तान की जनता इसके लिए विरोध भी कर रही है. पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति खराब है पाकिस्तान को यह सोचना चाहिए कि गरीबों का भला कैसे हो. आतंकवाद का अंत कैसे हो और दोनों देशों के बीच संबंध कैसे स्थापित की जाएं.
वहीं, युरोपियन यूनियन के सांसदों के श्रीनगर के दौरे पर कांग्रेस द्वारा सवाल उठाने पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि घाटी में किसी के जाने पर रोक नहीं है वहां कोई भी जा सकता है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद वह भी वहां पर गए थे, कोई भी जा सकता है.
इन्वेस्टर्स मीट अच्छा कदम
ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह एक अच्छा फैसला है. इन्वेस्टर्स मीट के माध्यम से नया निवेश आएगा. उद्योगपति कागज साइन करके जाएंगे नया निवेश यहां रखेंगे. यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उसका शत प्रतिशत पैसा हिमाचल में निवेश हो. उसके लिए जो भी हमें करना पड़े हमें करना चाहिए, ताकि हिमाचल के लोगों को रोजगार मिले.
वहीं, देहरा की सेंटर यूनिवर्सिटी के बारे में अनुराग ठाकुर ने कहा कि डीपीआर बन गई है इसमें जो सुधार करने थे वह भी किए जा चुके हैं और पैसा आते ही टेंडर बनाकर शीघ्र ही यूनिवर्सिटी का काम शुरू कर दिया जाएगा.