ETV Bharat / state

बैजनाथ महाकाल मंदिर में मिला सालों पुराना दबा हुआ 'खजाना', पुरातत्व विभाग करेगा जांच - Ancient coins found in Baijnath

प्राचीन महाकाल मन्दिर बैजनाथ में दुर्लभ सिक्के मिले हैं. शिव मंदिर की जलहरी को साफ करते समय करीब 600 से अधिक दुर्लभ सिक्के मिले हैं, जिसमें 50 सिक्के अति दुर्लभ हैं.

baijnath-mahakal-temple
फोटो.
author img

By

Published : May 3, 2021, 8:20 AM IST

Updated : May 3, 2021, 9:14 AM IST

कांगड़ा/बैजनाथ: प्राचीन महाकाल मन्दिर बैजनाथ में दुर्लभ सिक्के मिले हैं. मंदिर के गर्भगृह में करवाए जा रहे सौंदर्यीकरण के दौरान जलहरी में ये दुर्लभ सिक्के मिले. कुछ सिक्के गोल छेद वाले हैं. इन सिक्कों पर टांकरी और मुगल समय की भाषा लिखी हुई है.

सभी सिक्कों को काम में लगे कर्मचारियों ने सावाधानी पूर्वक निकाला. सिक्के मिलने की इस खबर की क्षेत्र में चारों और चर्चा है. मन्दिर के पुजारी राम कुमार मिश्रा ने बताया कि शिव मंदिर की जलहरी को साफ करते समय उन्हें करीब 600 से अधिक दुर्लभ सिक्के मिले हैं, जिसमें 50 सिक्के अति दुर्लभ हैं. उन्होंने बताया कि यह सिक्के तांबे के हैं. ये सिक्के एक हजार साल पुराने हो सकते हैं. अब इन सिक्कों की जांच पुरातत्व विभाग करेगा. मन्दिर कमेटी ने इन सिक्कों को संग्रहालय में रखने की मांग की है.

वीडियो

बता दें कि बैजनाथ महाकाल मंदिर की जलहरी का नवीनीकरण व सौंदर्यीकरण संसाल स्थित स्वामी रामानंद रिलीजियस एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से करवाया जा रहा है. इसी दौरान मंदिर की जलहरी के नीचे यह दुर्लभ सिक्के मिले हैं.

Ancient coins found in Baijnath Mahakal temple
मंदिर में मिले सिक्के.

ये भी पढ़ें- मंडी: ड़डौर में भीषण सड़क हादसा, 2 सगे भाइयों की दर्दनाक मौत

कांगड़ा/बैजनाथ: प्राचीन महाकाल मन्दिर बैजनाथ में दुर्लभ सिक्के मिले हैं. मंदिर के गर्भगृह में करवाए जा रहे सौंदर्यीकरण के दौरान जलहरी में ये दुर्लभ सिक्के मिले. कुछ सिक्के गोल छेद वाले हैं. इन सिक्कों पर टांकरी और मुगल समय की भाषा लिखी हुई है.

सभी सिक्कों को काम में लगे कर्मचारियों ने सावाधानी पूर्वक निकाला. सिक्के मिलने की इस खबर की क्षेत्र में चारों और चर्चा है. मन्दिर के पुजारी राम कुमार मिश्रा ने बताया कि शिव मंदिर की जलहरी को साफ करते समय उन्हें करीब 600 से अधिक दुर्लभ सिक्के मिले हैं, जिसमें 50 सिक्के अति दुर्लभ हैं. उन्होंने बताया कि यह सिक्के तांबे के हैं. ये सिक्के एक हजार साल पुराने हो सकते हैं. अब इन सिक्कों की जांच पुरातत्व विभाग करेगा. मन्दिर कमेटी ने इन सिक्कों को संग्रहालय में रखने की मांग की है.

वीडियो

बता दें कि बैजनाथ महाकाल मंदिर की जलहरी का नवीनीकरण व सौंदर्यीकरण संसाल स्थित स्वामी रामानंद रिलीजियस एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से करवाया जा रहा है. इसी दौरान मंदिर की जलहरी के नीचे यह दुर्लभ सिक्के मिले हैं.

Ancient coins found in Baijnath Mahakal temple
मंदिर में मिले सिक्के.

ये भी पढ़ें- मंडी: ड़डौर में भीषण सड़क हादसा, 2 सगे भाइयों की दर्दनाक मौत

Last Updated : May 3, 2021, 9:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.