धर्मशाला: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भाजपा के स्टार प्रचारक मैदान में डटे हुए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हिमाचल प्रदेश के दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन आज कांगड़ा जिले धर्मशाला में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि हिमाचल में इस बार रिवाज बदलकर सरकार रिपीट करनी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी भी विकास के नाम पर वोट नहीं मांगती है. अमित शाह ने कहा कि, कांग्रेस वोट बैंक के लालच में आस्था केंद्रों के महिमामंडन से डरती थी, लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार ने आस्था केंद्रों की ओर विशेष ध्यान दिया है. (Amit Shah Rally in himachal) (Amit Shah attacks on congress) (Amit shah rally in Dharamshala)
हिमाचल प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला में केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के स्टार प्रचारक अमित शाह ने विजय संकल्प रैली को संबोधित किया और भाजपा प्रत्याशी राकेश चौधरी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि, इस देवभूमि को मैं वीरभूमि हिमाचल कहता हूं. यहां की वीर माताओं को बार-बार परिणाम करना चाहता हूं. इस धरती से पहले परमवीर चक्र विजेता हिमाचल से ही रहे हैं. अमित शाह ने कहा कि देश में कोई पदक ऐसा नहीं जो हिमाचलियों के नाम न हो. उन्होंने कहा कि हिमाचल के लोग जिस काम में डट जाते हैं, पीछे नहीं हटते हैं. उन्होंने कहा हिमाचल में अब चुनाव है, लेकिन इससे पहले ही कांगड़ा से दो-दो सांसद हैं.
कांग्रेस पर अमित शाह का तंज: केंद्रीय गृहमंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, राहुल गांधी तो धर्मशाला आने वाले हैं नहीं, कोई पदयात्रा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं से हिसाब मांगने की जरूरत है. अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी की कर्मभूमि हिमाचल रही है और यहां विकास की नई गाथा लिखी जाती है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के परिवार ने 60 साल राज किया, उसका हिसाब दीजिए.
कांग्रेस के शाषन में घोटाले का रहा बोलबाला: अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी विकास के नाम पर वोट नहीं मांगती है और कांग्रेस में परिवारवाद हावी है. अमित शाह ने कहा कि अब राजा रानियों का जमाना चला गया है और केवल वही शासन करेगा जो लोगों के लिए कार्य करेगा. गृह मंत्री ने कहा कि, कांग्रेस के शासनकाल में घोटाले गिनने परेशानी हो जाती थी और भाजपा शासनकाल में एक भी घोटाला ढूंढना मुश्किल है.
हिमाचल में वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात: उन्होंने कहा कि देश में चल रही पांच बंदे भारत ट्रेनों में से एक हिमाचल में चल रही है साथ ही एम्स जैसी बड़ी सौगात नरेंद्र मोदी की सरकार हिमाचल को दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस धारा 370 को संरक्षण प्रदान करती थी और कांग्रेस ने हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति की है. उन्होंने कहा कि अंग्रेज कहती थी कि धारा 370 हटाने पर खून की नदियां बहेगी, जबकि आज दिन तक एक कंकड़ वहां पर नहीं बहा है.
हिमाचल में भाजपा बदलेगी रिवाज: अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने समग्र भारत को सुरक्षित करने का कार्य किया है. गृह मंत्री ने कहा कि 2024 में राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी वोट बैंक के लालच में हमारे आस्था के केंद्रों को दरकिनार करती रही है जबकि नरेंद्र मोदी ने इस को पुनर्जीवित करने का कार्य किया है. अमित शाह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी इस बार भाजपा रिवाज बदलेगी.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने मरीजों के इलाज की चिंता की है. 60 साल तक शासन करने वाली कांग्रेस माताओं को शौचालय तक नहीं दे पाई. उन्होंने कहा कि आज हिमाचल में कोई घर ऐसा नहीं है, जहां बिजली का कनेक्शन न हो. गृह मंत्री ने कहा कि दो सालों से प्रति व्यक्ति पांच किलो राशन देने का काम किया है, इसमें देश के 80 करोड़ लोगों को लाभ दिया है. किसान सम्मान निधि योजना से हर वर्ष छह हजार और गैस कनेक्शन देने का काम किया है. 20 हजार किलोमीटर रोड बनाये, राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने का भी काम किया है.
'धर्मशाला में विश्वस्तरीय काम': अमित शाह ने कहा कि, भाजपा ने धर्मशाला में विश्वस्तरीय काम किया है। जिसमें स्मार्ट सिटी के लिए पीएम मोदी ने 536 करोड़ बजट दिया, 260 करोड़ का रोपवे जयराम सरकार ने दिया, एम्स बिलासपुर, सोलन में डिवाइस पार्क, अटल टनल, चार मेडिकल बनाने सहित अन्य कई काम किए.
'आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार सख्त': कश्मीर से धारा 370 व 35ए कांग्रेस उसे बच्चे की तरह रखती थी, लेकिन पीएम मोदी के दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर दोनों धाराओं को समाप्त किया. आज कश्मीर का मुकुट विश्व भर में चमक रहा है. धारा हटाने पर खून की नदियां बहाने की बात कही जा रही थी, लेकिन एक कंकड़ नहीं चला. पाकिस्तान सहित अन्य क्षेत्रों से आंतकवादी आते थे, सर काट करके ले जाते थे. अब पीएम मोदी हैं, जोकि मनमोहन की तरह नहीं रहने वाले 10 दिनों में एयर स्ट्राइक व उरी सर्जिकल स्ट्राइक करके पाकिस्तान में घुसकर मारा.
'कांग्रेस सरकार ने की आस्था केद्रों की अनदेखी': अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस आस्था केंद्र को डुबोने की स्थिति में रहती थी, लेकिन आज पीएम मोदी ने फिर से पुनर्जीवित किया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी विश्व में देश को मजबूत कर रहे हैं, जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी को मजबूत कर रहे हैं. पड़ोसी उत्तराखंड में भी रिवाज बदला है, अब हिमाचल में भाजपा की सरकार बनेगी.
ये भी पढ़ें: Amit Shah Rally in Himachal: हमीरपुर में केंद्रीय गृह मंत्री की रैली, अमित शाह बोले- कांग्रेस राजा-रानियों की पार्टी