कांगड़ा- लोकसभा सांसद किशन कपूर ने कहा है कि कुछ लोग मेरे खिलाफ अपने हित के लिए दुष्प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरे बेटे शाश्वत ने दूसरे अभ्यर्थियों की तरह ही धर्मशाला से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी.
सांसद किशन कपूर ने कहा कि हाईकमान के मना करने के बाद मेरा बेटा 19 सितंबर को उच्च शिक्षा के लिए फ्रांस चला गया. 23 सितंबर को वहां की यूनिवर्सिटी में उसकी कक्षाएं शुरू हो गई हैं. ऐसे में अभी भी मेरे खिलाफ कुछ लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं कि मैं अपने बेटे के लिए टिकट मांग रहा हूं.
सांसद ने कहा कि चुनाव समिति की बैठक के लिए मुझे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती का फोन आया था. उन्होंने कहा कि मैं बैठक में जाना चाहता था, लेकिन पिछले दो दिन से तेज बुखार है. वह पिछले चार दशक से पार्टी के पक्के सिपाही हैं और उनके खिलाफ साजिश रचने वाले का नाम सही समय पर सामने लाएंगे.