नूरपुरः जिला कांगड़ा के नूरपुर में जनजातीय भवन का निर्माणकार्य काफी सालों से लटका हुआ है. जनजातीय भवन के लंबित निर्माण कार्य को लेकर नूरपुर ब्लॉक कांग्रेस ने जनजातीय समुदाय के साथ सड़कों पर उतरने की चेतवानी दे डाली है. नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने कहा कि नूरपुर में घोषित हुए जनजातीय भवन का निर्माणकार्य एक महीने में शुरु नहीं होता है, तो नूरपुर ब्लॉक कांग्रेस जनजातीय समुदाय के साथ सड़कों पर उतर कर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करेगी.
पूर्व विधायक अजय महाजन ने कहा कि बड़े खेद की बात है कि 1995 में जब कांग्रेस की सरकार थी तब जनजातीय भवन नूरपुर के लिए सेंक्शन हुआ था. 27 मार्च 1997 को नगरपरिषद नूरपुर ने एनओसी भी दे दी थी. 1998 में बीजेपी सरकार ने जनजातीय भवन का अस्तित्व ही खत्म कर दिया.
अजय महाजन ने कहा कि 2014 में कांग्रेस सरकार ने उनके विधायक रहते हुए फिर से जनजातीय भवन नूरपुर के लिए मंजूर करवाया. इसका शिलान्यास तत्कालीन वनमंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने किया था. भाजपा सरकार के दो बर्ष हो गए हैं और इस भवन निर्माण के लिए 18 सितंबर 2017 को डेढ़ करोड़ की राशि जारी हो गई है. प्रदेश सरकार भेदभाव की राजनीति करती है.
जनजातीय भवन के लिए मंजूर हुई राशि के बावजूद उसका आज तक न बन पाना इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है. प्रदेश सरकार ने जनजातीय समुदाय की भावनाओं के साथ इसी प्रकार का खिलवाड़ करना जारी रखा तो इसका भारी विरोध किया जायेगा और कांग्रेस सरकार सड़कों पर उतरकर भारी विरोध करेगी.