ETV Bharat / state

चंडीगढ़ से गग्गल तक का हवाई सफर हुआ सस्ता, एयर इंडिया यात्रियों को दे रही भारी छूट - एयर इंडिया की सस्ती फ्लाईट

पर्यटन सीजन में चंडीगढ़ से गग्गल के हवाई सफर पर एयर इंडिया अपने यात्रियों को भारी छूट दे रही है. एयर इंडिया का यह ऑफर 21 से 30 जनवरी के बीच छह दिन के लिए मुहैया कराएगी.

flight from Chandigarh to Gagal airport
चंडीगढ़ से गगल तक का हवाई सफर हुआ सस्ता
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 12:20 PM IST

धर्मशालाः पर्यटन सीजन में चंडीगढ़ से गग्गल के हवाई सफर पर एयर इंडिया अपने यात्रियों को भारी छूट दे रही है. एयर इंडिया अपने यात्रियों को 1418 रुपये में गग्गल से चंडीगढ़ पहुंचाएगी.

एयरपोर्ट पर चलने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट्स में अब ऑफ पर्यटन सीजन में अपने यात्रियों को 1418 रुपये में गग्गल से चंडीगढ़ पहुंचाएगी. वहीं, वापसी पर इससे भी कम 1260 रुपये में यात्रियों को चंडीगढ़ से गग्गल पहुंचने के लिए खर्च करने होंगे. एयर इंडिया का यह ऑफर 21 से 30 जनवरी के बीच छह दिन के लिए मुहैया कराएगी.

वीडियो.

एयर इंडिया का यह विमान रविवार को छोड़कर रोजाना सुबह साढ़े आठ बजे गग्गल एयरपोर्ट से टेकऑफ करेगा और साढ़े नौ बजे चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर लैंड होगा. वहीं, 9:55 पर चंडीगढ़ से उड़ान भरेगा और 10:55 पर गग्गल में यात्रियों को पहुंचाएगा.

ये भी पढ़ेंः अद्भुत हिमाचल: जटोली में जटाधारी शंकर की छटा, द्रविड़ शैली में बना है एशिया का ये सबसे ऊंचा शिव मंदिर

निदेशक गग्गल एयरपोर्ट किशोर शर्मा ने कहा कि ऑफ सीजन के चलते एयर इंडिया ने किराये की दरें घटाई हैं. जनवरी के अंतिम सप्ताह में हवाई यात्री 1418 रुपये में गग्गल से चंडीगढ़ और 1260 रुपये में चंडीगढ़ से गग्गल का सफर कर सकते हैं.

धर्मशालाः पर्यटन सीजन में चंडीगढ़ से गग्गल के हवाई सफर पर एयर इंडिया अपने यात्रियों को भारी छूट दे रही है. एयर इंडिया अपने यात्रियों को 1418 रुपये में गग्गल से चंडीगढ़ पहुंचाएगी.

एयरपोर्ट पर चलने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट्स में अब ऑफ पर्यटन सीजन में अपने यात्रियों को 1418 रुपये में गग्गल से चंडीगढ़ पहुंचाएगी. वहीं, वापसी पर इससे भी कम 1260 रुपये में यात्रियों को चंडीगढ़ से गग्गल पहुंचने के लिए खर्च करने होंगे. एयर इंडिया का यह ऑफर 21 से 30 जनवरी के बीच छह दिन के लिए मुहैया कराएगी.

वीडियो.

एयर इंडिया का यह विमान रविवार को छोड़कर रोजाना सुबह साढ़े आठ बजे गग्गल एयरपोर्ट से टेकऑफ करेगा और साढ़े नौ बजे चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर लैंड होगा. वहीं, 9:55 पर चंडीगढ़ से उड़ान भरेगा और 10:55 पर गग्गल में यात्रियों को पहुंचाएगा.

ये भी पढ़ेंः अद्भुत हिमाचल: जटोली में जटाधारी शंकर की छटा, द्रविड़ शैली में बना है एशिया का ये सबसे ऊंचा शिव मंदिर

निदेशक गग्गल एयरपोर्ट किशोर शर्मा ने कहा कि ऑफ सीजन के चलते एयर इंडिया ने किराये की दरें घटाई हैं. जनवरी के अंतिम सप्ताह में हवाई यात्री 1418 रुपये में गग्गल से चंडीगढ़ और 1260 रुपये में चंडीगढ़ से गग्गल का सफर कर सकते हैं.

Intro:धर्मशाला- चंडीगढ़ से गगल एयरपोर्ट पर चलने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट्स में अब ऑफ पर्यटन सीजन में अपने यात्रियों को 1418 रुपये में गगल से चंडीगढ़ पहुंचाएगी। वहीं वापसी पर इससे भी कम 1260 रुपये यात्रियों को चंडीगढ़ से गगल पहुंचने के लिए खर्च करने होंगे। विमानन कंपनी अपने यात्रियों को यह सस्ती हवाई सेवा 21 से 30 जनवरी के बीच छह दिन के लिए मुहैया कराएगी।
Body:गगल से चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों को यह सुविधा 21, 22, 23, 24, 27 और 30 जनवरी को मिलेगी, जबकि वापसी में यह सुविधा 21, 23, 25, 27, 28 और 30 जनवरी को मिलेगी। यह विमान रविवार को छोड़कर रोजाना सुबह साढ़े आठ बजे गगल एयरपोर्ट से टेकऑफ करेगा और साढ़े नौ बजे चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर लैंड होगा। वहीं 9:55 पर चंडीगढ़ से उड़ान भरेगा और 10:55 पर गगल में यात्रियों को पहुंचाएगा।

Conclusion:वही किशोर शर्मा, निदेशक, गगल एयरपोर्ट ने कहा कि ऑफ सीजन के चलते एयर इंडिया ने किराये में कमी की है। जनवरी के अंतिम सप्ताह में हवाई यात्री 1418 रुपये में गगल से चंडीगढ़ और 1260 रुपये में चंडीगढ़ से गगल का सफर तय कर सकते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.