धर्मशालाः पर्यटन सीजन में चंडीगढ़ से गग्गल के हवाई सफर पर एयर इंडिया अपने यात्रियों को भारी छूट दे रही है. एयर इंडिया अपने यात्रियों को 1418 रुपये में गग्गल से चंडीगढ़ पहुंचाएगी.
एयरपोर्ट पर चलने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट्स में अब ऑफ पर्यटन सीजन में अपने यात्रियों को 1418 रुपये में गग्गल से चंडीगढ़ पहुंचाएगी. वहीं, वापसी पर इससे भी कम 1260 रुपये में यात्रियों को चंडीगढ़ से गग्गल पहुंचने के लिए खर्च करने होंगे. एयर इंडिया का यह ऑफर 21 से 30 जनवरी के बीच छह दिन के लिए मुहैया कराएगी.
एयर इंडिया का यह विमान रविवार को छोड़कर रोजाना सुबह साढ़े आठ बजे गग्गल एयरपोर्ट से टेकऑफ करेगा और साढ़े नौ बजे चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर लैंड होगा. वहीं, 9:55 पर चंडीगढ़ से उड़ान भरेगा और 10:55 पर गग्गल में यात्रियों को पहुंचाएगा.
ये भी पढ़ेंः अद्भुत हिमाचल: जटोली में जटाधारी शंकर की छटा, द्रविड़ शैली में बना है एशिया का ये सबसे ऊंचा शिव मंदिर
निदेशक गग्गल एयरपोर्ट किशोर शर्मा ने कहा कि ऑफ सीजन के चलते एयर इंडिया ने किराये की दरें घटाई हैं. जनवरी के अंतिम सप्ताह में हवाई यात्री 1418 रुपये में गग्गल से चंडीगढ़ और 1260 रुपये में चंडीगढ़ से गग्गल का सफर कर सकते हैं.