धर्मशाला: कांगड़ा वैली कार्निवल का मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन करने पहुंचे कृषि मंत्री चंद्र कुमार से जब चंबा में हुए मनोहर हत्याकांड के बारे में सवाल पूछा गया कि प्रदेश सरकार द्वारा कोई मंत्री या विधायक अभी चंबा में पीड़ित परिवार से क्यों नहीं मिला तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में अभी कुछ पता ही नहीं है और पत्रकारों के माध्यम से ही उन्हें इस घटना के बारे जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है.
वहीं, जब कृषि मंत्री से सवाल पूछे जा रहे थे तो उनके पीछे खड़े हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के सचिव पुनीत मल्ली उन्हें सवाल का उत्तर देने का प्रयास कर रहे थे. बावजूद इसके मंत्री पुनीत मल्ली की बात नहीं समझ सके. संवदेनहीनता तो तब सामने आई जब मंत्री जी को ये भी नहीं पता कि मनोहर महिला है पुरुष. कृषि मंत्री ने किसी महिला के प्रति अपनी संवेदना जता दी. इससे यह साफ हो गया कि मंत्री को इस बात की जानकारी ही नहीं है कि आखिर में हत्या किसकी और कहां हुई है.
कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने कहा कि वे पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हैं और वह पुलिस अन्य जांच एजेंसियों को भी आदेश जारी करके यह कहेंगे कि इस घटना के पीछे जो भी दोषी हैं उन लोगों को जल्द सलाखों के पीछे धकेला जाए, ताकि पीड़ित परिवार को भी न्याय मिल सके. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में किसी भी प्रकार की हिंदू मुसलमान की लड़ाई नहीं है. सभी लोग सौहार्दपूर्ण से रहते हैं और अगर हिमाचल प्रदेश में कभी इक्का-दुक्का ऐसी कोई घटना हो जाती है तो उसे हिंदू मुसलमान के साथ जोड़कर नहीं देखना चाहिए.
चंद्र कुमार से पूछा गया कि आज के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को चंबा नहीं जाने दिया गया और उन्होंने रास्ते में ही विरोध प्रदर्शन किया तो चंद्र कुमार ने कहा कि इस बारे उन्हें कोई सूचना नहीं मिली है, लेकिन अब विपक्ष के पास करने को कुछ भी नहीं है, इसलिए वह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग अब धरना प्रदर्शन करके ही अपना काम चला रहे हैं.