कांगड़ा: कर्फ्यू में मिलने वाली ढील के दौरान प्रशासन लोगों को बिना वजह घर से बाहर न निकलने की अपील कर रहा है. इसके बावजूद भी कुछ लोग सुबह 8 से 11 बजे तक कर्फ्यू में दी गई ढील के दौरान गाड़ी लेकर बाजार में घूम रहे हैं. ऐसे लोगों पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.
ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कांगड़ा के रैहन में 15 मोटरसाइकिल और एक स्कूटी को जब्त किया है. रैहन पुलिस चौकी के एएसआई इंद्रजीत शर्मा ने बताया कि सभी जब्त किए गए दोपहिया वाहन चालक बिना किसी काम के कर्फ्यू में दी गई ढील के दौरान बाजार में घूम रहे थे.
ऐसे में दिशा निर्देशों की अवहेलना करने वाले 15 मोटरसाइकिल और एक स्कूटी को जब्त किया गया है. इंद्रजीत शर्मा ने कहा कि कर्फ्यू में दी गई ढील के दौरान घर का एक व्यक्ति जरूरी सामान की खरीददारी के लिए बिना गाड़ी के घर से बाहर निकल सकता है.
उन्होंने बताया कि कोई भी चालक बिना पास के गाड़ी चलाता हुआ पाया गया तो उसके वाहन को जब्त किया जाएगा और इन्हें कोर्ट के आदेशों के बाद ही छोड़ा जाएगा. वहीं, एसडीएम फतेहपुर बलवान चंद ने मामले की पुष्टि की है और लोगों से प्रशासन की ओर से जारी किए निर्देशों की पालना करने की भी अपील की है.