धर्मशाला: बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने ज्वालामुखी मंदिर में शीश नवाया. यहां पहुंच कर उन्होंने मां के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान मंदिर प्रशासन की ओर से यामी को मां की चुनरी भेंट की गई. यामी के साथ उनकी माता अंजू गौतम, बहन सुरीली गौतम, जीजा जसराज और भाई ओजस भी यामी के साथ मौजूद रहे. मां ज्वाला के दर्शन करने के बाद यामी अपने प्रशंसकों के साथ भी मिलीं और उनके साथ फोटो खिंचवाई. इसके बाद उन्होंने मां चिंतपूर्णी के दर्शन भी किए.
बता दें कि यामी ने दूरदर्शन पर चांद के पार चलो धारावाहिक से करियर की शुरूआत की थी. कलर्स चैनल पर आने वाले धारावाहिक ये प्यार न होगा कम से वे काफी फेमस हुईं. इसके बाद उन्होंने बड़े पर्दे की ओर रुख किया. बॉलीवुड में विकी डोनर मूवी से एंट्री की. गौर हो कि हाल ही में यामी की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक सुपरहिट रही है. यामी का ननिहाल ज्वालाजी में हैं. बिलासपुर जिला से संबंध रखने वाली यामी गौतम बॉलीवुड में प्रसिद्ध अभिनेत्री के रूप में पहचान बना चुकी हैं.