ETV Bharat / state

यामी ने ज्वालामुखी मंदिर में नवाया शीश, झलक पाने को बेताब दिखे प्रशंसक

बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने ज्वालामुखी मंदिर में शीश नवाया. यहां पहुंच कर उन्होंने मां के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान मंदिर प्रशासन की ओर से यामी को मां की चुनरी भेंट की गई.

अभिनेत्री यामी ने ज्वालामुखी मंदिर में शीश नवाया
author img

By

Published : Mar 22, 2019, 5:58 PM IST

धर्मशाला: बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने ज्वालामुखी मंदिर में शीश नवाया. यहां पहुंच कर उन्होंने मां के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान मंदिर प्रशासन की ओर से यामी को मां की चुनरी भेंट की गई. यामी के साथ उनकी माता अंजू गौतम, बहन सुरीली गौतम, जीजा जसराज और भाई ओजस भी यामी के साथ मौजूद रहे. मां ज्वाला के दर्शन करने के बाद यामी अपने प्रशंसकों के साथ भी मिलीं और उनके साथ फोटो खिंचवाई. इसके बाद उन्होंने मां चिंतपूर्णी के दर्शन भी किए.

yami at jawalamukhi temple
अभिनेत्री यामी ने ज्वालामुखी मंदिर में शीश नवाया

बता दें कि यामी ने दूरदर्शन पर चांद के पार चलो धारावाहिक से करियर की शुरूआत की थी. कलर्स चैनल पर आने वाले धारावाहिक ये प्यार न होगा कम से वे काफी फेमस हुईं. इसके बाद उन्होंने बड़े पर्दे की ओर रुख किया. बॉलीवुड में विकी डोनर मूवी से एंट्री की. गौर हो कि हाल ही में यामी की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक सुपरहिट रही है. यामी का ननिहाल ज्वालाजी में हैं. बिलासपुर जिला से संबंध रखने वाली यामी गौतम बॉलीवुड में प्रसिद्ध अभिनेत्री के रूप में पहचान बना चुकी हैं.
yami at jawalamukhi temple
अभिनेत्री यामी ने ज्वालामुखी मंदिर में शीश नवाया

धर्मशाला: बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने ज्वालामुखी मंदिर में शीश नवाया. यहां पहुंच कर उन्होंने मां के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान मंदिर प्रशासन की ओर से यामी को मां की चुनरी भेंट की गई. यामी के साथ उनकी माता अंजू गौतम, बहन सुरीली गौतम, जीजा जसराज और भाई ओजस भी यामी के साथ मौजूद रहे. मां ज्वाला के दर्शन करने के बाद यामी अपने प्रशंसकों के साथ भी मिलीं और उनके साथ फोटो खिंचवाई. इसके बाद उन्होंने मां चिंतपूर्णी के दर्शन भी किए.

yami at jawalamukhi temple
अभिनेत्री यामी ने ज्वालामुखी मंदिर में शीश नवाया

बता दें कि यामी ने दूरदर्शन पर चांद के पार चलो धारावाहिक से करियर की शुरूआत की थी. कलर्स चैनल पर आने वाले धारावाहिक ये प्यार न होगा कम से वे काफी फेमस हुईं. इसके बाद उन्होंने बड़े पर्दे की ओर रुख किया. बॉलीवुड में विकी डोनर मूवी से एंट्री की. गौर हो कि हाल ही में यामी की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक सुपरहिट रही है. यामी का ननिहाल ज्वालाजी में हैं. बिलासपुर जिला से संबंध रखने वाली यामी गौतम बॉलीवुड में प्रसिद्ध अभिनेत्री के रूप में पहचान बना चुकी हैं.
yami at jawalamukhi temple
अभिनेत्री यामी ने ज्वालामुखी मंदिर में शीश नवाया
यामी गौतम ने बगलामुखी, ज्वालामुखी, चिंतपूर्णी में नवाज सिश।

धर्मशाला- बॉलीवुड की सुप्रशिद्ध एक्टर यामी गौतम ने जिला कांगड़ा में मौजूद देवी माताओ के दर्शन किये। बता की यामी गौतम ने बगलामुखी, ज्वालामुखी ओर चिंतपूर्णी माता के मंदिर में अपना सीष नवाज है। 

वही उनके साथ उनकी माता अंजलि गौतम, बहन सुरीली गौतम, जीजा जसराज भाई ओजस भी यामी के साथ मौजूद रहे।  वही यामी जिस भी मंदिर में गई तो वहां पर प्रशंसको की नजर उन पर पड़ी जिस पर यामी ने अपने  प्रशंसको के साथ फोटो भी खिंचवाई। 

बता दे कि यामी की अभी हाल ही में आई उरी मूवी की सफलता के बाद यामी ने प्रदेश की देवी माताओ के पास अपना सिश नवाज हैं ।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.