ETV Bharat / state

बगलामुखी मंदिर के पास अवैध खोखों पर विभाग की बड़ी कार्रवाई, मौके पर पहुंचे देहरा के विधायक - मौके पर पहुंचे देहरा के विधायक

पुलिस थाना हरिपुर से एएसआई नाजर सिंह और पुलिस चौकी रानीताल से एएसआई किशोर चंद अपनी टीम सहित पहुंचे. वन विभाग द्वारा कार्यवाई करते हुए 20 खोखों को हटा दिया गया और बाकी बचे उन खोखों को जिनके अंदर सामान रखा था उन्हें 5 दिन का समय दिया गया है.

Illegal encroachment near Baglamukhi temple
Illegal encroachment near Baglamukhi temple
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 7:04 AM IST

कांगड़ाः बगलामुखी मंदिर के पास अवैध खोखों पर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर वन विभाग की भूमि पर लगे अवैध खोखों को हटाया गया है. विभाग के अधिकारियों ने पहले खोखों के मालिकों को वहां से खोखे हटाने के लिए कुछ समय दिया. जिसके बाद कुछ लोगों ने अपने खोखे खुद ही हटा दिए, लेकिन जिन लोंगो नहीं हटाए उन्हे विबाग ने हटा दिया.

बता दें कि शनिवार को वन विभाग के काफी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मंदिर के पास लगे अवैध खोंखों को हटाने के लिए पहुंच गए थे. विभाग द्वारा इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए पुलिस की भी सहायता ली गई.

वीडियो.

मौके पर पुलिस थाना हरिपुर से एएसआई नाजर सिंह और पुलिस चौकी रानीताल से एएसआई किशोर चंद अपनी टीम सहित पहुंचे. वन विभाग द्वारा कार्यवाई करते हुए 20 खोखों को हटा दिया गया और बाकी बचे उन खोखों को जिनके अंदर सामान रखा था उन्हें 5 दिन का समय दिया गया है.

खोखों को हटाने की सूचना मिलते ही स्थानीय पंचायत बनखंडी की प्रधान कमलेश कुमारी भी मौके पर पहुंची. उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया कि इन खोखों के मालिकों को कुछ समय की मोहलत दी जाए, ताकि यह इसका कोई समाधान निकाल सकें. वन विभाग की इस कार्यवाई की खबर सुनते ही काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए.

देहरा के सहायक अरण्यपाल मदन लाल शर्मा ने कहा कि बगलामुखी मंदिर के पास लोगों ने अवैध खोखे लगा रखे हैं, विभाग की यह एक नॉर्मल रूटिन है. जहां पर भी इस तरह का कोई अवैध कब्जा होता है तो हम उसी समय उसे हटा देते हैं. अभी विभाग ने वन विभाग की इस भूमि पर मंदिर के आसपास के जंगल में इको टूरिज्म पार्क बनाने का प्रपोजल भेजा हुआ है, लेकिन वह सारी जगह यहां लोगों ने खोखे लगाकर कवर कर ली है.

देहरा के विधायक होशियार सिंह ने मौके पर पहुंच कर कहा कि हमने विभाग से बात की है कि गरीब लोगों को जिन्होंने यह प्रसाद के खोखे लगाए हैं, उन्हें कुछ समय की मोहलत दी जाए ताकि यह अपना इंतजाम कर सकें.

पढ़ेंः पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने पीसीसी चीफ की थपथपाई पीठ, संगठन में काम पर जताई खुशी

कांगड़ाः बगलामुखी मंदिर के पास अवैध खोखों पर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर वन विभाग की भूमि पर लगे अवैध खोखों को हटाया गया है. विभाग के अधिकारियों ने पहले खोखों के मालिकों को वहां से खोखे हटाने के लिए कुछ समय दिया. जिसके बाद कुछ लोगों ने अपने खोखे खुद ही हटा दिए, लेकिन जिन लोंगो नहीं हटाए उन्हे विबाग ने हटा दिया.

बता दें कि शनिवार को वन विभाग के काफी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मंदिर के पास लगे अवैध खोंखों को हटाने के लिए पहुंच गए थे. विभाग द्वारा इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए पुलिस की भी सहायता ली गई.

वीडियो.

मौके पर पुलिस थाना हरिपुर से एएसआई नाजर सिंह और पुलिस चौकी रानीताल से एएसआई किशोर चंद अपनी टीम सहित पहुंचे. वन विभाग द्वारा कार्यवाई करते हुए 20 खोखों को हटा दिया गया और बाकी बचे उन खोखों को जिनके अंदर सामान रखा था उन्हें 5 दिन का समय दिया गया है.

खोखों को हटाने की सूचना मिलते ही स्थानीय पंचायत बनखंडी की प्रधान कमलेश कुमारी भी मौके पर पहुंची. उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया कि इन खोखों के मालिकों को कुछ समय की मोहलत दी जाए, ताकि यह इसका कोई समाधान निकाल सकें. वन विभाग की इस कार्यवाई की खबर सुनते ही काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए.

देहरा के सहायक अरण्यपाल मदन लाल शर्मा ने कहा कि बगलामुखी मंदिर के पास लोगों ने अवैध खोखे लगा रखे हैं, विभाग की यह एक नॉर्मल रूटिन है. जहां पर भी इस तरह का कोई अवैध कब्जा होता है तो हम उसी समय उसे हटा देते हैं. अभी विभाग ने वन विभाग की इस भूमि पर मंदिर के आसपास के जंगल में इको टूरिज्म पार्क बनाने का प्रपोजल भेजा हुआ है, लेकिन वह सारी जगह यहां लोगों ने खोखे लगाकर कवर कर ली है.

देहरा के विधायक होशियार सिंह ने मौके पर पहुंच कर कहा कि हमने विभाग से बात की है कि गरीब लोगों को जिन्होंने यह प्रसाद के खोखे लगाए हैं, उन्हें कुछ समय की मोहलत दी जाए ताकि यह अपना इंतजाम कर सकें.

पढ़ेंः पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने पीसीसी चीफ की थपथपाई पीठ, संगठन में काम पर जताई खुशी

Intro:एन एच बंगलामुखी मार्ग पर वन विभाग की बड़ी कार्रवायी, सड़क किनारे अवैध खोखे हटाए

कुछ लोगों ने खुद ही हटाए खोखे, बाकि ने विभाग से मांगा अतिरिक्त समय
20 खोखे मौके पर ही हटाए, पुलिस की टीम भी कार्रवायी के दौरान रही शामिल
मामला का तूल पकडने के बाद विधायाक देहरा भी मौके पर पहुंचेBody:
ज्वालामुखी/वनखंडी (नितेश कुमार) : वनखंडी प्राचीन सिद्ध पीठ माँ बगलामुखी मंदिर के पास राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर बन बिभाग की भूमि पर लगे अवैध खोंखों को बिभाग द्वारा हटाए जाने का मामला सामने आया है। मौके पर पहुंचे बिभाग के अधिकारियों ने पहले खोंखों के मालिकों को वहाँ से खोखे हटाने के लिए कुछ समय दिया। इस बीच कुछ लोगों ने अपने खोखे खुद ही हटा लिए और बाकी जिन लोंगो के खोखे पिछले काफी समय से लगे थे उनके बार बार आग्रह करने पर उनको 5 दिन का समय दिया गया है। बता दें कि आज बन बिभाग के काफी संख्या में अधिकारी तथा कर्मचारी मंदिर के पास लगे अवैध खोंखों को हटाने के लिए पहुंच गए थे। बिभाग द्वारा इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए पुलिस की भी सहायता ली गयी थी। मौके पर पुलिस थाना हरिपुर से एएसआई नाजर सिंह और पुलिस चौकी रानीताल से एएसआई किशोर चंद अपनी टीम सहित पहुंचे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए 20 खोंखों को मौके पर ही हटा दिया गया और बाकी बच गए खोंखों जिनके अंदर सामान रखा था उनको 5 दिन का समय दिया गया है अगर 5 दिन के अंदर इन खोंखों के मालिक अपने इन अबैध खोंखों को यहाँ से नहीं हटाते तो तो विभाग द्वारा हटा दिए जाएंगे। खोंखों को हटाने की सूचना मिलते ही स्थानीय पंचायत बनखंडी की प्रधान कमलेश कुमारी भी मौके पर पहुंची तथा उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया कि इन खोंखों के मालिकों को कुछ समय की मोहलत दी जाए ताकि यह इसका कोई समाधान निकाल सकें। मंदिर के पास लगे खोंखों को हटाने की खबर सुनते ही काफी संख्या में लोग पहुंच गए थे।




" बगलामुखी मंदिर के पास लोगों ने अवैध खोखे लगा रखे हैं विभाग की यह एक नॉर्मल रूटिन है कि जहां पर भी अगर इस तरह का कोई अवैध कब्जा होता है तो हम उसी समय उसे हटा देते हैं। अभी विभाग ने वन विभाग की इस भूमि पर मंदिर के आसपास के जंगल में इको टूरिज्म पार्क बनाने का प्रपोजल भेजा हुआ है लेकिन वह सारी जगह यहां पर लोगों ने खोखे लगाकर कवर कर ली है अगर इनको जल्दी यहां से नहीं रोका गया तो इको टूरिज्म पार्क बनाने के लिए जगह नहीं रह जाएगी इसलिए आज विभाग द्वारा ये कार्यवाही की गयी है। उन्होंने बताया आधे खोखे हटा दिए गयें हैं और बाकी के रह गए खोखे जो की काफी पहले से लगे हैं उनको खोखा मालिकों के आग्रह करने पर हमने 5 दिन का समय दिया है ताकि वह अपना सामान समेट लें :
-मदन लाल शर्मा , सहायक अरण्यपाल देहराConclusion:बाइट

क्या कहा देहरा के बिधायक होशियार सिंह ने
मौके पर पहुंचे देहरा के विधायक होशियार सिंह ने कहा की आज बगलामुखी मंदिर के पास लगे गरीब लोगों के खोंखों को हटाने के लिए वन विभाग के काफी संख्या में अधिकारी पहुंचे हुए थे। उन्होंने कहा कि हमने विभाग से बात की है की गरीब लोगों को जिन्होंने यह प्रसाद के खोखे लगाए हैं उनको कुछ समय की मोहलत दी जाए ताकि यह अपना इंतजाम कर सकें। होशियार सिंह ने बताया कि पहले यह जमीन डीसी लैंड थी और बंदोबस्त के बाद बगलामुखी ट्रस्ट के नाम हो गई है । हमने अब दुरुस्ती के लिए सारे पेपर तैयार कर लिए हैं हमने विभाग से समय मांगा है ताकि हम इस दुरुस्ती को जल्दी से जल्दी पूरी कर सकें। विभाग ने 5 दिन का समय दिया है हम 5 दिन के अंदर दुरुस्ती के लिए जहां कहीं भी जिस भी विभाग में जाना पड़ेगा हम जाएंगे और जल्दी ही गरीब लोगों की इस समस्या का समाधान किया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.