ETV Bharat / state

बैजनाथ दुष्कर्म मामला: चचेरे भाई पर आरोप सिद्ध, दोषी को 4 साल का कठोर कारावास व जुर्माना

author img

By

Published : Jun 18, 2019, 7:57 PM IST

कांगड़ा के बैजनाथ में नाबालिग सौतेली बहन से दुष्कर्म करने वाले आरोपी चचेरे भाई को अदालत ने चार साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. इसके अलावा दोषी को 15 हजार रुपये जुर्माना भरना होगा और 25 हजार रुपये नाबालिग पीड़िता को बतौर राहत राशि देने होंगे.

कॉन्सेप्ट इमेज

धर्मशाला: जिला कांगड़ा के बैजनाथ में नाबालिग सौतेली बहन से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को अदालत ने चार साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. दोषी को 15 हजार रुपये जुर्माना भरना होगा, जबकि 25 हजार रुपये नाबालिग पीड़िता को बतौर राहत राशि देने होंगे. ये सजा विशेष न्यायाधीश जेके शर्मा की अदालत ने सुनाई.

मामले की जानकारी देते हुए जिला न्यायवादी राजेश वर्मा ने बताया कि पुलिस थाना बैजनाथ में 12 अप्रैल, 2018 को एक नाबालिग लड़की ने अपने चचरे भाई पर जंगल में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. नाबालिग पीड़िता ने पुलिस के समक्ष बयान दर्ज करवाया था कि वे जंगल में लकड़ियां लाने गई थी. इस दौरान उसका सौतेला भाई भी जंगल में मौजूद था, जिसने पीड़िता को अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.

accused sent to prison for four years in kangra
कॉन्सेप्ट इमेज

ये भी पढे़ं-निरमंड में शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

जिसके बाद थाने में मामला दर्ज होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पुलिस ने पीड़िता के साथ मौके का जायजा लिया और दोनों का मेडिकल करवाया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई.

राजेश वर्मा ने बताया कि इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से 17 गवाह पेश किए गए. वहीं, पुलिस के जुटाए गए साक्ष्यों और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर विशेष न्यायाधीश जेके शर्मा की अदालत ने दोषी युवक को चार वर्ष की कठोर कारावास और 15 हजार रुपये जुर्माने के अलावा 25 हजार रुपये पीड़िता को देने की सजा सुनाई.

ये भी पढे़ं-शादी का झांसा देकर युवति से दुष्कर्म करने वाला आरोपी फरार, 24 घंटे के बाद भी पुलिस खाली हाथ

धर्मशाला: जिला कांगड़ा के बैजनाथ में नाबालिग सौतेली बहन से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को अदालत ने चार साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. दोषी को 15 हजार रुपये जुर्माना भरना होगा, जबकि 25 हजार रुपये नाबालिग पीड़िता को बतौर राहत राशि देने होंगे. ये सजा विशेष न्यायाधीश जेके शर्मा की अदालत ने सुनाई.

मामले की जानकारी देते हुए जिला न्यायवादी राजेश वर्मा ने बताया कि पुलिस थाना बैजनाथ में 12 अप्रैल, 2018 को एक नाबालिग लड़की ने अपने चचरे भाई पर जंगल में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. नाबालिग पीड़िता ने पुलिस के समक्ष बयान दर्ज करवाया था कि वे जंगल में लकड़ियां लाने गई थी. इस दौरान उसका सौतेला भाई भी जंगल में मौजूद था, जिसने पीड़िता को अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.

accused sent to prison for four years in kangra
कॉन्सेप्ट इमेज

ये भी पढे़ं-निरमंड में शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

जिसके बाद थाने में मामला दर्ज होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पुलिस ने पीड़िता के साथ मौके का जायजा लिया और दोनों का मेडिकल करवाया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई.

राजेश वर्मा ने बताया कि इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से 17 गवाह पेश किए गए. वहीं, पुलिस के जुटाए गए साक्ष्यों और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर विशेष न्यायाधीश जेके शर्मा की अदालत ने दोषी युवक को चार वर्ष की कठोर कारावास और 15 हजार रुपये जुर्माने के अलावा 25 हजार रुपये पीड़िता को देने की सजा सुनाई.

ये भी पढे़ं-शादी का झांसा देकर युवति से दुष्कर्म करने वाला आरोपी फरार, 24 घंटे के बाद भी पुलिस खाली हाथ

दुष्कर्म का आरोप सिद्ध होने पर दोषी को 4 साल का कठोर कारवास।

धर्मशाला- नाबालिग सौतेली बहन से दुष्कर्म करने के आरोपी पर दोष सिद्घ होने पर अदालत ने चार साल कठोर कारावास की सजा सुनाई। इसके अलावा दोषी को 15 हजार रुपये जुर्माना भी भरना होगा, जबकि 25 हजार रुपये नाबालिग पीड़िता को बतौर राहतराशि के देने होंगे। यह सजा विशेष न्यायाधीश जेके शर्मा की अदालत ने सुनाई। मामले की जानकारी देते हुए जिला न्यायवादी राजेश वर्मा ने बताया कि पुलिस थाना बैजनाथ में 12 अप्रैल, 2018 को एक नाबालिग लड़की ने अपने चचरे भाई पर जंगल में दुष्कर्म करने का आरोप जड़ा था।

 नाबालिग पीड़िता ने पुलिस के समक्ष बयान दर्ज करवाया था कि वह जंगल में लकड़ियां लाने गई थी। इस दौरान उसका सौतेला भाई भी जंगल में मौजूद था। इस दौरान उसने उसे अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीं थाना में मामला दर्ज होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पीड़ित नाबालिग के साथ मौके का जायजा भी लिया और दोनों का मेडिकल करवा करवाया गया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई थी।

 उन्होंने बताया कि इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से 17 गवाह पेश किए। वहीं पुलिस के जुटाए गए साक्ष्यों और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर विशेष न्यायाधीश जेके शर्मा की अदालत ने दोषी युवक को चार वर्ष की कठोर कारावास व 15 हजार रुपये जुर्माने के अलावा 25 हजार रुपये पीड़िता को देने की सजा सुनाई।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.