धर्मशाला: जिला कांगड़ा के धर्मशाला जिला कोर्ट में चरस के साथ गिरफ्तार किए गए चंबा निवासी को दोष सिद्ध होने पर पांच साल का कठोर कारावास और 25 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई है. जुर्माना अदा न करने की सूरत में दोषी को छह महीने अतिरिक्त कारावास की सजा भी भुगतनी होगी.
चरस तस्करी का ये मामला आठ साल पुराना है. मामले को लेकर जिला न्यायवादी राजेश वर्मा ने बताया कि 10 नवंबर 2011 को पुलिस को सूचना मिली थी कि सराह क्षेत्र में एक व्यक्ति चरस के साथ घूम रहा है.
वहीं, जब पुलिस टीम गश्त पर निकली तो सराह में जान मोहम्मद निवासी जिला चंबा एक बैग लेकर घूम रहा था. शक के आधार पर पुलिस द्वारा आरोपी की तलाशी लेने पर उसके बैग से 750 ग्राम चरस बरामद हुई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.