कांगड़ा/ज्वालामुखी: ज्वालामुखी गर्ल्स स्कूल के पास दो गाड़ियों की आमने सामने टक्कर हो गई. गनीमत रही कि हादसे के दौरान गाड़ी में बैठे तीन श्रद्धालु बाल-बाल बच गए.
ये भी पढ़ें: जनमंच में अनिल शर्मा पर निकला लोगों का गुस्सा, कार्यक्रम खत्म होने से पहले ही छोड़ गए मंच
हादसे के बाद टैम्पू चालक यहां से फरार हो गया, जिसकी धरपक्कड़ पुलिस ने शुरू कर दी है. इसके तहत पुलिस ज्वालाजी पुलिस बस स्टैंड स्थित चौकी में लगे कैमरों को खंगाल रही है. वही टकराने के बाद गाड़ी का चैंबर टूट गया और गाड़ी बीच सड़क में काफी देर तक खड़ी रही. इसके बाद पुलिस द्वारा उसे यहां से हटाया गया. डी एस पी तिलक राज ने मामले की पुष्टि की है. थाना प्रभारी पुरषोत्तम धीमान ने बताया कि देर रात एक टैम्पू द्वारा गाड़ी को टक्कर मारने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर फरार टैम्पू चालक की धरपक्कड़ शुरू कर दी है। जल्द ही उसे पकड़ा जाएगा.