कांगड़ा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का अंशकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी है. धरने के तीसरे दिन एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सीयू कैंपस के बाहर जमकर नारेबाजी की व सीयू के कुलपति व उप कुलपति के निलंबन की मांग को एक बार फिर से पुरजोर से उठाया है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपनी मांगों को लेकर सीयू कैंपस के बाहर धरने पर बैठी हुई है और उनका कहना है कि जब तक इस कार्यालय में मौजूद भ्रष्ट अधिकारी अपना इस्तीफा नहीं देंगे, वो कैंपस के बाहर डटे रहेंगे.
छात्रों की मांगों को करते हैं अनसुना
एबीवीपी कार्यकर्ता वैभव ने कहा कि छात्रों की मांगों को अनसुना किया जाता है और छात्र शांति का हवाला देकर फरमान जारी किया जाता है. उसके तुरंत बाद सीयू के तीनों कैंपस व कार्यों को बंद कर दिया जाता है. ऐसे में एबीवीपी इस फरमान का खंडन करती है.
उन्होंने कहा कि एबीवीपी छात्रों की मांगों को पूरा करवा कर ही अपना धरना खत्म करेगी. साथ ही कहा कि रविवार के दिन एक ऑफिस आर्डर निकालकर कहा जाता है कि 1 मार्च से ऑनलाइन क्लासेस लगाई जाएंगी व शैक्षणिक गतिविधियां भी शुरू की जाएंगी, लेकिन एबीवीपी किसी भी कर्मचारी को कैंपस के भीतर प्रवेश नहीं करने देगी.
ये भी पढ़ें: विद्युत क्षेत्र को 3 वर्षों के दौरान मिली नई दिशा: सुखराम चौधरी