धर्मशाला: सेंट्रल यूनिवर्सिटी के स्थायी कैम्पस निर्माण की मांग को लेकर एबीवीपी ने सीयू वीसी ऑफिस के बाहर भैंस के आगे बीन बजाकर रोष जताया. एबीवीपी का आरोप है कि सरकार सीयू में सुविधाएं नहीं दे पा रही हैं और स्थाई कैम्प्स को लेकर उन्हें प्रदर्शन करना पड़ा है.
छात्रों का कहना है कि प्रदेश और केंद्र सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. पिछले कई वर्षों से सीयू के छात्र अस्थाई कैंपस में बैठ रहे हैं और कई बार धरने प्रदर्शन किए लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि आज सरकार को जगाने के लिए भैंस के आगे बीन बजाई गई,
एबीवीपी के जिला कांगड़ा संयोजक अभि राणा ने कहा कि उन्होंने कहा कि पिछले 11 सालों से सीयू के भवन निर्माण का कार्य अधर में लटका हुआ है. स्थाई कैंपस निर्माण को लेकर प्रदेश सरकार के लापरवाह रवैये के चलते उन्हें आज भैंस के आगे बीन बजाने का प्रदर्शन करना पड़ा. केंद्र और प्रदेश सरकार अभी भी गम्भीर नहीं हुई तो आगामी दिनों में एबीवीपी उग्र आंदोलन करेगी.
ये भी पढ़ें: बजट सत्र- तबादलों पर तकरार, सेवा विस्तार पर वार-पलटवार