ज्वालामुखी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केंद्रीय विश्वविद्यालय देहरा इकाई की सांकेतिक भूख हड़ताल अब क्रमिक भूख हड़ताल में परिवर्तित हो गई है. एबीवीपी ने मूलभूत मांगों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन व सरकार के खिलाफ 14 फरवरी से सांकेतिक भूख हड़ताल शुरू की थी.
इकाई अध्यक्ष हेमंत ठाकुर ने कहा कि कुलपति व उपकुलपति के हमारी मांगों को पूरा न करने तक यह भूख हड़ताल जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि स्थाई परिसर का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाए. परिसर में छात्रों को हॉस्टल की सुविधा दी जाए. छात्राओं के लिए कॉमन रूम की व्यवस्था की जाए.
एबीवीपी की मांग है कि लाइब्रेरी में पुस्तकों की कमियों को पूरा किया जाए. परिसर में खेल सामग्री उपलब्ध करवाई जाए. एबीवीपी की छात्रा प्रमुख शबनम ने कहा कि बीते 11 सालों से राज्य में सिर्फ टोपियों के रंग बदले है. सरकार का केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण के प्रति रवैया नहीं बदला है.
उन्होंने कहा कि सरकार विश्वविद्यालय निर्माण के लिए पर चिंतित नहीं है. छात्रों को मजबूरन शिक्षा का बहिष्कार करना पड़ रहा है. विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालय प्रशासन और प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी मांगों को जल्द पूरा न करने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: इस दिन देहरा दौरे पर रहेंगे CM, करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे