धर्मशाला: एबीवीपी ने केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के स्थायी कैंपस की मांग को लेकर धर्मशाला कैंपस में ताला लगाकर धरना प्रदर्शन किया. इस दैरान विद्यार्थियों और एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने भूख हड़ताल पर बैठेकर केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
एबीवीपी के प्रांत मंत्री राहुल राणा ने कहा कि सीयू हिमाचल प्रदेश में स्टूडेंटस मूलभूत सुविधाओं की कमियों के चलते पढ़ाई करने को मजबूर हैं. हिमाचल प्रदेश में केंद्रीय विश्वविद्यालय के 11 साल पूरे होने को है, लेकिन विश्वविद्यालय के स्थायी कैंपस के निर्माण की दिशा में कोई काम नहीं हुआ है.
राहुल राणा ने कहा कि लोकसभा चुनावों से पहले केंद्रीय एचआरडी मंत्री ने शिलान्यास की जुमबलेबाजी करते हुए वोट बैंक की राजनीति की थी. देशभर में सीयू के दो-दो कैंपस स्थापित हो चुके हैं और हिमाचल में विश्वविद्यालय के हालत स्कूल से भी बद्दतर बने हुए हैं. केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश में लगभग 1500 विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं और सीयू प्रशासन इनका भविष्य अंधकार की ओर धकेलने का काम कर रहा है.
एबीवीपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनका आंदोलन लगातार जारी है, लेकिन सीयू प्रशासन के किसी भी अधिकारी ने विद्यार्थियों और एबीवीपी कार्यकर्ताओं से मिलने की जहमत नहीं उठाई है. स्थायी कैंपस के निर्माण में कितना वक्त लगेगा, इसे लेकर सरकार ने कोई स्थिति स्पष्ट नहीं की है. इस मामले पर सरकार ने भी चुप्पी साधी हुई है. एबीवीपी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी मांगों पर गौर नहीं करने पर आंदोलन को और तेज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: मौसम साफ होते ही खेतों में हरियाली, गेहूं और सरसों की फसल अच्छी पैदावार की उम्मीद