धर्मशाला: आम आदमी पार्टी की बैठक का आयोजन आज रविवार के दिन धर्मशाला में किया गया. बैठक के दौरान आगामी नगर निगम चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की गई.
स्थानीय मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी करेगी काम
आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रभारी शेषपाल सकलानी ने कहा कि सीवरेज पानी बिजली स्वस्थ व बेहतर शिक्षा प्रणाली जैसे स्थानीय मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी काम करेगी. सकलानी ने कहा कि स्थानीय लोगों के वार्ड में क्या समस्या पेश आ रही है. इन सब की जानकारी के बाद उनके हाल और समाधान के कार्य को लेकर चुनाव में उतरेंगे. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को दिल्ली मॉडल के तहत ही हिमाचल के लोगों को ईमानदारी की राजनीति का विकल्प देंगे.
डोर टू डोर जाकर लोगों के आम आदमी पार्टी की बताएंगे उपलब्धियों
सकलानी ने बताया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता कल से डोर टू डोर जाकर लोगों के आम आदमी पार्टी की उपलब्धियों को बताएंगे. उन्होंने बताया कि कल धर्मशाला के वार्ड नंबर 4 व 6 में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता लोगों के घरों में दस्तक देंगे व चुनाव लड़ने के साथ-साथ आप पार्टी की उपलब्धियों को भी लोगों के साथ सांझा करेंगे.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायकों के निलंबन पर भड़की NSUI, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी