धर्मशालाः ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट धर्मशाला में 7 और 8 नवम्बर को होने जा रही है. प्रदेश सराकर ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के सफल आयोजन के लिए राज्य सरकार ने 9 समितियों का गठन किया है. गठित की गई समितियों में आयोजन, आतिथ्य एवं प्रोटोकॉल, परिवहन, शहर का सौन्दर्यीकरण एवं स्वच्छता, मीडिया, प्रदर्शनी, सांस्कृतिक, सुरक्षा, अग्निशमन और आपातकालीन सुविधा और स्थानीय समन्वय समितियां शामिल हैं. गठित की गई समितियों की अध्यक्षता प्रदेश मुख्य सचिव, डीसी कांगड़ा, प्रदेश पुलिस महानिदेशक और प्रधान सचिव के द्वारा की जाएगी.
बता दें कि राज्य सरकार ने जिन 9 समितियों का गठन किया है, उन्हें अलग-अलग एजेंसियां विभिन्न कार्यों में सहयोग देंगी. आयोजन समिति का गठन मुख्य सचिव की अध्यक्षता में किया गया है, जो इस सम्मेलन के सामान्य निरीक्षण और सहयोग का कार्य करेंगे. यह समिति प्रधानमंत्री कार्यालय, अन्य केंद्रीय मंत्रालयों, केंद्रीय मंत्रियों, राज्यों और दूसरे देशों के राजदूतों से सम्पर्क रखेगी.
डीसी कांगड़ा को शहर के सौन्दर्यीकरण और स्वच्छता समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. मीडिया समिति का गठन प्रधान सचिव सूचना एवं जन सम्पर्क की अध्यक्षता में किया गया है, जो आयोजन से पूर्व, इसके दौरान और इसके उपरान्त मीडिया में प्रचार-प्रसार और अति-विशिष्ट व्यक्तियों की प्रेस वार्ताएं आयोजित करेगी.
ये भी पढे़ंः खबरां पहाड़ां री: आर्मी रे एक जवाने अपनी 10 वर्षीय बच्चीया पर चाकू ने कीतया हमला
सुरक्षा, अग्निशमन और आपातकालीन सेवा समिति का गठन पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में किया गया है. यह समिति आयोजन स्थल, होटलों, हवाई अड्डा और अन्य स्थानों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार की सुरक्षा एजेंसियों, एसपीजी आदि से सम्पर्क में रहेगी.
स्थानीय समन्वय समिति का गठन डीसी कांगड़ा की अध्यक्षता में किया गया है. यह समिति ईवेंट पार्टनर, नेशनल पार्टनर और समितियों को सभी आवश्यक एन.ओ.सी. और स्वीकृतियां दिलाने में सहायता करेगी.
ये भी पढे़ंः साढ़े 400 साल पहले पांवटा आए थे गुरु गोविंद सिंह, युद्ध में मुगलों को दी थी शिकस्त