देहराः तीन चरणों मे सम्पन्न होने वाले पंचायत चुनावों के लिए देहरा में शुक्रवार को पीठासीन और मतदान अधिकारियों के लिए पहला चुनावी अभ्यास आयोजित किया गया. इस पूर्वाभ्यास में 800 अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया. इस मौके पर निर्वाचन अधिकारी धनबीर ठाकुर, पंचायत निर्वाचन अधिकारी, बीडीओ डॉ. स्वाति गुप्ता, पंचायत समिति रिटर्निंग अधिकारी और जस्वां के तहसीलदार अंकित शर्मा उपस्थित थे.
चुनाव डयूटी पर नियुक्त कर्मचारियों ने किया पूर्वाभ्यास
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पूर्वाभ्यास में चुनाव डयूटी के लिये नियुक्त सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को चुनावों के लिए मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया के दौरान रिकॉर्ड को तैयार करने सहित मतगणना के दौरान अपनाई जाने वाली सभी सावधानियों बारे में बताया गया. उन्होंने बताया कि देहरा विकास खंड के तहत 15 नई पंचायतों का गठन किया गया है.
शांतिपूर्ण मतदान के लिए पार्टियां नियुक्त
विकास खंड की कुल 79 पंचायतों में सुगम और शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न करवाने के लिए पार्टियां नियुक्त की गई हैं. उन्होंने पीठासीन अधिकारिओं से कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन-2020 के लिए हिमाचल प्रदेश निर्वाचन आयोग ने उन्हें जो मार्गदर्शिका दी है, उसका पूरा अध्ययन कर लें ताकि चुनाव के दौरान उन्हें किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े.
प्रशासन ने सुगम, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.
निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान करवाना उद्देश्य
पंचायत निर्वाचन अधिकारी और बीडीओ डॉ. स्वाति गुप्ता ने भी इस मौके पर अधिकारियों को चुनावी टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान करवाना प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने बताया कि दूसरा चुनावी अभ्यास 11 जनवरी को होगा.
ये भी पढ़ेंः नगर निकाय चुनावों के दृष्टिगत 8 से 10 जनवरी तक शराब की बिक्री पर प्रतिबंध