धर्मशाला: जिला कांगड़ा के 8 नगर निकायों में रविवार को मतदान प्रक्रिया संपन्न होगा. इसके लिए निर्वाचन आयोग सहित जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. पोलिंग पार्टियां भी अपने-अपने मतदान केंद्रों में पहुंच गई हैं. जिला में रविवार को नगर निकाय चुनाव में उतरे 227 प्रत्याशियों के लिए वोट डाले जाएंगे.
उम्मीदवारों का फैसला मतदाताओं के हाथ
नगर परिषद नूरपुर में 24, ज्वालामुखी में 21, कांगड़ा में 17, नगरोटा बगवां में 26 तथा देहरा नगर परिषद में 18 प्रत्याशियों के लिए मतदान होगा. वहीं नगर पंचायत बैजनाथ-पपरोला में 51, शाहपुर में 36, नगर पंचायत ज्वाली में 34 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतदाताओं द्वारा किया जाएगा.
कोरोना मरीजों के लिए तैयार मतदान केंद्र
5 नगर परिषद, 3 नगर पंचायत में लगभग 51326 मतदाता हैं. पुरुष मतदाता की संख्या 25464 और महिला मतदाता की संख्या 25862 है. नगर निकायों के चुनावों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सहित मतदान केंद्रों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए भी मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर व्यवस्थाएं की गई हैं.
निर्वाचन अधिकारी ने लिया जायजा
ज्वालामुखी निर्वाचन अधिकारी व तहसीलदार जगदीश शर्मा ने बताया कि सभी चुनाव पार्टियों ने अपने सभी सामान का निरीक्षण किया है. ईवीएम का भी निरीक्षण किया गया है और सभी सही पाई गई हैं.
एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा ने कहा कि नगर परिषद कांगड़ा के 9 वार्ड हैं, जिनमें से एक प्रत्याशी के निर्विरोध चुने जाने के उपरांत अब 8 वार्डों में ईवीएम से वोटिंग हो जाएगी. कोविड-19 के चलते पॉजिटिव मतदाता को 4 बजे के बाद मतदान डालने की अनुमति होगी.
ये भी पढ़ेंः- निकाय चुनावः 1196 प्रत्याशी मैदान में, प्रशासनिक तैयारियां पूरी