ETV Bharat / state

बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडर्स के उपकरणों की जांच, 5 पायलटों के ग्लाइडर हुए रद्द - 5 पायलटों के ग्लाइडर हुए रद्द

पर्यटन विभाग ने बीड़ बिलिंग घाटी में 5 पायलटों के ग्लाइडरों को रद्द करने के निर्देश दिए. दरअसल बीड़ बिलिंग घाटी में पैराग्लाइडर पायलटों के दस्तावेजों, लाइसेंस व उपकरणों की जांच के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

बीड़ बिलिंग
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 3:27 PM IST

कांगड़ा: प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग स्थलों में शुमार बीड़ बिलिंग घाटी में पैराग्लाइडर पायलट के लाइसेंस और उनके उपकरणों की जांच की गई. इस दौरान पर्यटन विभाग ने पांच पायलटों के ग्लाइडरों को रद्द करने के निर्देश दिए.

जिला पर्यटन उपनिदेशक सुनयना शर्मा ने बताया कि दो दिन तक आयोजित इस कार्यक्रम में पैराग्लाइडर पायलटों के दस्तावेजों, लाइसेंस व उपकरणों की गहनता से जांच की गई. उन्होंने बताया कि आगामी समय में बीड़-बिलिंग में लाइसेंस धारक पायलट ही उड़ान भर सकेंगे.

सुनयना शर्मा ने बताया कि नए पायलटों का उड़ान टेस्ट 16 अक्तूबर को बिलिंग में लिया जाएगा. इस टेस्ट में दक्ष रहने वालों को ही उड़ान संबंधी मान्यता दी जाएगी. इसके अलावा मंगलवार को बिलिंग एडवेंचर पैराग्लाइडिंग को पर्यटन विभाग की ओर से एसोसिएशन को मान्यता दी गई.

5 paraglider license cancelled in Beed Billing
जांच कमेटी

एसोसिएशन अध्यक्ष राज अबरोल ने बताया कि मान्यता सर्टिफिकेट मिलने के बाद अब प्रदेश सरकार व पर्यटन निदेशक के माध्यम से नबंवर में पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आगामी दो दिन में एसोसिएशन के सदस्य सीएम से मिलकर इस साल बिलिंग में होने वाले प्रतियोगिता के लिए समय की मांग करेंगे.

जिला पर्यटन उपनिदेशक सुनयना शर्मा ने बताया कि दो दिनों तक आयोजित मनाली स्थित माउंटनेरिंग संस्थान के निदेशक कर्नल नीरज राणा व टेक्रीकल कमेटी ने पायलटों को पैराग्लाइडर पायलटों को महत्वपूर्ण टिप्स दिए. उन्होंने बताया कि इस साल एसोसिएशन की ओर से एक्यूरेसी कप के आयोजन के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, जबकि प्री वल्रड के लिए प्रदेश सरकार आगामी मार्च या अप्रैल में करवा सकती है.

कांगड़ा: प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग स्थलों में शुमार बीड़ बिलिंग घाटी में पैराग्लाइडर पायलट के लाइसेंस और उनके उपकरणों की जांच की गई. इस दौरान पर्यटन विभाग ने पांच पायलटों के ग्लाइडरों को रद्द करने के निर्देश दिए.

जिला पर्यटन उपनिदेशक सुनयना शर्मा ने बताया कि दो दिन तक आयोजित इस कार्यक्रम में पैराग्लाइडर पायलटों के दस्तावेजों, लाइसेंस व उपकरणों की गहनता से जांच की गई. उन्होंने बताया कि आगामी समय में बीड़-बिलिंग में लाइसेंस धारक पायलट ही उड़ान भर सकेंगे.

सुनयना शर्मा ने बताया कि नए पायलटों का उड़ान टेस्ट 16 अक्तूबर को बिलिंग में लिया जाएगा. इस टेस्ट में दक्ष रहने वालों को ही उड़ान संबंधी मान्यता दी जाएगी. इसके अलावा मंगलवार को बिलिंग एडवेंचर पैराग्लाइडिंग को पर्यटन विभाग की ओर से एसोसिएशन को मान्यता दी गई.

5 paraglider license cancelled in Beed Billing
जांच कमेटी

एसोसिएशन अध्यक्ष राज अबरोल ने बताया कि मान्यता सर्टिफिकेट मिलने के बाद अब प्रदेश सरकार व पर्यटन निदेशक के माध्यम से नबंवर में पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आगामी दो दिन में एसोसिएशन के सदस्य सीएम से मिलकर इस साल बिलिंग में होने वाले प्रतियोगिता के लिए समय की मांग करेंगे.

जिला पर्यटन उपनिदेशक सुनयना शर्मा ने बताया कि दो दिनों तक आयोजित मनाली स्थित माउंटनेरिंग संस्थान के निदेशक कर्नल नीरज राणा व टेक्रीकल कमेटी ने पायलटों को पैराग्लाइडर पायलटों को महत्वपूर्ण टिप्स दिए. उन्होंने बताया कि इस साल एसोसिएशन की ओर से एक्यूरेसी कप के आयोजन के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, जबकि प्री वल्रड के लिए प्रदेश सरकार आगामी मार्च या अप्रैल में करवा सकती है.

Intro:
प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग स्थलों में शुमार बीड़ बिलिंंग घाटी में पैराग्लाइडर पायलट के लाइसेंस और उनके उपकरणों की जांच की गई। इस दौरान पर्यटन विभाग ने 5 पायलटों के खस्ताहाल हुए ग्लाइडरों को रद्द करने के निर्देश दिए। जिला पर्यटन उपनिदेशक सुनयना शर्मा ने बताया कि दो दिन तक आयोजित इस कार्यक्र्रम में पैराग्लाइडर पायलटों के दस्तावेजों, लाइसेंस व उपकरणोंं की गहनता सेे जांच की गई। उन्होंने बताया कि आगामी समय में बीड़-बिलिंग में लाइसैंस धारक पायलट ही उड़ान भर सकेंगे। नए पायलटों का उड़ान टैस्ट 16 अकूबर को बिलिंग में लिया जाएगा व इस टेस्ट में दक्ष रहने वालों को ही उड़ान संबंधी मान्यता दी जाएगी। इसके अलावा आज बिलिंग एडवेंचर पैराग्लाइडिंग को पर्यटन विभाग की ओर से एसोसिएशन को मान्यता दी गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष राज अबरोल ने बताया कि मान्यता सर्टिफि केट मिलने के बाद अब प्रदेश सरकार व पर्यटन निदेशक के माध्यम से बिलिंग में नबंवर माह में पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उनहोंने बताया कि आगामी एक दो दिन में एसोसिएशन के सदस्य सीएम से मिलकर इस वर्ष बिलिंग में होने वाले प्रतियोगिता के लिए समय की मांग करेंगे। Body:जिला पर्यटन उपनिदेशक सुनयना शर्मा ने बताया कि दो दिनों तक आयोजित मनाली स्थित माउंटनेरिंग संस्थान के निदेशक कर्नल नीरज राणा व टेक्रीकल कमेटी ने पायलटों को पैराग्लाइडर पायलटों को महत्वपूर्ण टिप्स दिए व पायलटोंं के लाइसेंस की जांच करने में पर्यटन विभाग का सहयोग किया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष एसोसिएशन की ओर से एक्यूरेसी कप के आयोजन केे लिए प्रयास किए जा रहे हैं , जबकि प्री वल्र्ड के लिए प्रदेश सरकार आगामी वर्ष मार्च या अप्रैल माह में करवा सकती है।
फोटो
बिलिंग में परगलिडर्स के उपकरणों की जांच करते अधिकारी।
विसुअल
बिलिंग लैंडिंग साइट पर लैंड करते ग्लाइडर्स। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.