धर्मशाला: शहर के कोतवाली बाजार में फब्बारा चौक पर एक अनियंत्रित कार चालक ने स्कूटर सवार सहित पांच राहगीरों को कुचल दिया. इस दुर्घटना में कार चालक को भी चोटें आई हैं. हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल धर्मशाला में भर्ती करवाया गया है.
दरअसल, रामपुर निवासी संतराम पालमपुर में एक कोर्ट के मामले में आया था. इस दौरान वह अपने दोस्त के साथ पालमपुर से मैक्लोडगंज कार में घूमने चला गया. कोतवाली बाजार के फब्बारा चौक के पास कार अचानक अनियंत्रित हो गई. कार के ब्रेक फेल होने की वजह से फब्बारा चौक पर एक स्कूटर चालक समेत पांच लोग अनियंत्रित कार की चपेट में आ गए.
घटना में चालक समेत छह लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला भर्ती करवाया गया है. सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.