धर्मशाला: कांगड़ा में लॉकडाउन के दौरान सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है. इसके अलावा लोगों को जागरूक भी किया जा रहा हैं. शनिवार को उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति और पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन ने सीमांत क्षेत्रों में नाकों का निरीक्षण किया. स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों और ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए.
उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि नाकों पर सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित की गई है. स्वास्थ्य जांच के लिए भी स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक तत्परता के साथ कार्य कर रहे हैं. सभी लोगों को स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करना होगा. नियमों का पालन करके ही कोरोना संक्रमण से हम अपना और दूसरों का बचाव कर सकेंगे.
उपायुक्त कांगड़ा ने बताया कि जिला के सभी प्रवेश नाकों पर बाहर से आने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है. रेड जोन से आने वाले लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन केंद्रों पर भेजा जा रहा है. फ्लू के लक्षण मिलने पर सैंपल लिए जा रहा हैं.
45 हजार पर नजर
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने बताया कांगड़ा जिला में बाहरी राज्यों या अन्य क्षेत्रों से आए करीब 45 हजार लोगों की निगरानी की जा रही हैं. जिला प्रशासन के पास नागरिकों का पूरा डाटा तैयार है. उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों या क्षेत्रों से आए नागरिकों को 28 दिन के लिए घर में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं. इसकी निगरानी सुनिश्चित करने के लिए सभी विकास खंड अधिकारियों को पंचायत स्तर से नियमित तौर पर रिपोर्ट भेजने के लिए भी कहा गया है.
उन्होंने कहा कि उपमंडलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि होम क्वारंटाइन किए लोगों की निगरानी सुनिश्चित हो. प्रत्येक पंचायत प्रतिदिन प्रशासन को रिपोर्ट भेजेगी. इसी तरह से शहरी क्षेत्रों के नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायतों के अधिकारियों और वार्ड प्रतिनिधियों को भी बाहर से आए नागरिकों के होम क्वारंटाइन की निगरानी सुनिश्चित करनी होगी.