कांगड़ा: हिमचाल प्रदेश में कोरोना के मामले कम होने की जगह बढ़ते जा रहे हैं. हर दिन आ रहे नए कोरोना संक्रमण के मामलों ने प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ा दी है. इसी कड़ी में जिला कांगड़ा में सबसे ज्यादा तेजी से कोरोना संक्रमण मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है. वर्तमान की बात करें तो जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या 366 तक पहुंच चुकी है और अभी तक जिले में 4 लोगों की कोरोना से जान भी जा चुकी है.
वहीं, इस बारे में जानकारी देते हुए सीएमओ कांगड़ा डॉ. सुशील शर्मा ने कहा कि सोमवार तक कोरोना संक्रमण मरीजों का आंकड़ा 302 तक था, लेकिन मंगलवार को 64 और नए मामले सामने आए हैं. जिससे अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा 366 पहुंच चुका है. उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना की टेस्टिंग भी बढ़ा दी गई है, ताकि अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो समय रहते उसका उपचार शुरू किया जा सके. जिला में की जा रही टेस्टिंग में पॉजिटिव पाए जाने वाले 8 मरीजों को टांडा में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है.
सीएमओ कांगड़ा डॉ. सुशील शर्मा ने ये भी कहा कि अगर जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती है तो जोनल अस्पताल धर्मशाला में भी पूरी व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न तो मरीजों को हो और न ही उपचार करने वाले डॉक्टरों को हो. उन्होंने बताया कि धर्मशाला में सभी विभागों को निर्देश दे दिए गए हैं कि कोरोना के नियमों का पूरी तरह पालन किया जाए. उन्होंने कहा कि पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है और बाहरी राज्यों से पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से होटल मालिकों को भी कोरोना नियमों के आधारा पर काम करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
ये भी पढे़ं: Corona Cases In Himachal: हिमाचल में 441 नए मामले सामने आए, कांगड़ा में सबसे ज्यादा 114 नए एक्टिव केस