धर्मशाला: 22 से 25 फरवरी तक इनडोर स्टेडियम धर्मशाला में होने वाली 35वीं अखिल भारतीय डाक बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित होगी. इस प्रतियोगित का शुभारंभ सचिव डाक विभाग एवं अध्यक्ष डाक सेवा समिति प्रदीप्त कुमार विशोई करेंगे. बैडमिंटन प्रतियोगिता में अर्जुन पुरस्कार व द्रोणाचार्य पुरस्कार से अलंकृत शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी एवं कोच पुलेला गोपीचंद, बैडमिंटन पुरुष एकल प्रतियोगिता के राष्ट्रीय चैंपियन एवं अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित अभिन्न श्याम गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे.
170 प्रतिभागी लेंगे भाग
डाक विभाग हिमाचल प्रदेश के निदेशक दिनेश कुमार मिस्त्री ने पत्रकारों से बातचीत में जानकारी दी. प्रतियोगिता में देश भर के 19 डाक परिमंडलों के 170 प्रतिभागी भाग लेंगे. प्रतियोगिता के सभी मैचों को ऑनलाइन लाइव दिखने का प्रावधान भी किया गया है. जो लोग इस बैडमिंटन प्रतियोगिता के मैचों को ऑनलाइन लाइव देखना चाहते हैं. उन्हें डाक खिलाड़ी ओआरजी पर लॉगिन करना होगा. इसके साथ ही इस प्रतियोगिता का प्रसारण यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी किया जाएगा.
पढ़ें: CM हेल्पलाइन नंबर पर की जा रही जिला अस्पताल बिलासपुर की झूठी शिकायतें! MS ने कही ये बात
क्रिकेटर सुषमा वर्मा रहेंगी मौजूद
इसके अलावा हिमाचली महिला क्रिकेट खिलाड़ी सुषमा वर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगी. इस प्रतियोगिता का आयोजन कोविड-19 नियमों के तहत किया जा रहा है, जो भी खिलाड़ी यहां आ रहे हैं, वो भी कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्टस लेकर आ रहे हैं और उनकी पठानकोट, कांगड़ा एयरपोर्ट व धर्मशाला बस अड्डे पर थर्मल स्क्रीनिंग की गई है.
पढ़ें: जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता: महिला वर्ग में बलद्वाड़ा और पुरुष वर्ग हिमालयन क्लब ने जीता खिताब