ETV Bharat / state

ठेकेदार के स्टोर से मिली सरकारी सीमेंट की 307 बोरियां, सीमेंट के खाली बैग भी बरामद - government cement recovered

नूरपुर की जाच्छ पंचायत में एक ठेकेदार के स्टोर रूम से विजिलेंस टीम ने दबिश देकर 300 से ज्यादा बोरी सरकारी सीमेंट बरामद किया है.

300 sack government cement recovered during raid in kangra
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 11:16 PM IST

नूरपुरः जिला कांगड़ा के नूरपुर के तहत जाच्छ पंचायत में एक ठेकेदार के स्टोर से सरकारी सीमेंट बरामद किया है. धर्मशाला की विजिलेंस टीम ने सूचना मिलते ही मंगलवार को ठेकेदार के स्टोर में दबिश देकर सीमेंट की तीन सौ बोरियां बरामद की.

एएसपी विजिलेंस सागर चंद शर्मा ने बताया कि विजिलेंस की टीम को शिकायत मिली थी कि एक ठेकेदार ने अपने घर के साथ बनाए स्टोर में सरकारी सीमेंट रखा है. सूचना पर विजिलेंस टीम ने दबिश देकर लगभग 300 बोरी सरकारी सीमेंट बरामद करने के साथ सीमेंट की 150 खाली बोरी और इसके अतिरिक्त 7 बोरी सीमेंट एक ट्रैक्टर से बरामद की.

300 sack government cement  recovered
बरामद किया गया सरकारी सीमेंट

हिमाचल प्रदेश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1983 की धारा 7 और आईपीसी की धारा 406, 407 के तहत ठेकेदार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर गई है.

नूरपुरः जिला कांगड़ा के नूरपुर के तहत जाच्छ पंचायत में एक ठेकेदार के स्टोर से सरकारी सीमेंट बरामद किया है. धर्मशाला की विजिलेंस टीम ने सूचना मिलते ही मंगलवार को ठेकेदार के स्टोर में दबिश देकर सीमेंट की तीन सौ बोरियां बरामद की.

एएसपी विजिलेंस सागर चंद शर्मा ने बताया कि विजिलेंस की टीम को शिकायत मिली थी कि एक ठेकेदार ने अपने घर के साथ बनाए स्टोर में सरकारी सीमेंट रखा है. सूचना पर विजिलेंस टीम ने दबिश देकर लगभग 300 बोरी सरकारी सीमेंट बरामद करने के साथ सीमेंट की 150 खाली बोरी और इसके अतिरिक्त 7 बोरी सीमेंट एक ट्रैक्टर से बरामद की.

300 sack government cement  recovered
बरामद किया गया सरकारी सीमेंट

हिमाचल प्रदेश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1983 की धारा 7 और आईपीसी की धारा 406, 407 के तहत ठेकेदार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर गई है.

Intro:Body:नूरपुर-
पुलिस थाना नूरपुर के तहत पड़ते क्षेत्र में पंचायत जाच्छ में एक सरकारी ठेकेदार के घर के साथ लगते अनाधिकृत स्टोर से धर्मशाला की विजिलेंस टीम ने मंगलवार को दविश देकर सरकारी सीमेंट की लगभग 300 बोरी बरामद की। इसके अतिरिक्त लगभग 150 खाली बोरीयों के अलावा एक ट्रैक्टर में सात बोरी सीमेंट लोड किया जा चुका था।

 धर्मशाला की विजिलेंस टीम ने  यह कार्यवाही एएसपी विजिलेंस सागर चंद शर्मा के नेतृत्व में की गई।

विजिलेंस धर्मशाला की टीम में  इंस्पेक्टर चमन, नरेश के अलावा टीम के अन्य सदस्य मौजूद थे।

विजिलेंस को यह शिकायत मिली थी कि उक्त सरकारी ठेकेदार ने अनाधिकृत रूप से सरकारी सीमेंट स्टोर किया हुआ है जिस पर विजिलेंस की टीम ने यह कार्यवाही की।

          इस बारे एएसपी विजिलेंस सागर चंद शर्मा ने बताया कि विजिलेंस की टीम को शिकायत मिली थी कि एक सरकारी ठेकेदार ने अपने घर के साथ बनाए स्टोर में अनाधिकृत रूप से सरकारी सीमेंट रखा था जिस पर विजिलेंस टीम ने दविश देकर लगभग 300 बोरी सरकारी सीमेंट बरामद की और लगभग 150 खाली बोरी व इसके अतिरिक्त 7 बोरी सीमेंट एक ट्रेक्टरनमे लोड किया जा चुका था।

उन्होंने बताया कि हि प्र भ्र्ष्टाचार निवारण अधिनियम 1983 की धारा 7 व आईपीसी की धारा 406,407 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शूरू कर दी है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.