पालमपुर/कांगड़ा: जिला के पालमपुर में एक निजी नर्सिंग कॉलेज में 30 लड़कियां कोरोना पॉजीटिव पाई गई हैं. नर्सिंग स्टूडेंट के इस तरह से पॉजिटिव आने के बाद अब कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया है. मंगलवार को भी इसी कॉलेज की 16 छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गई थी. अब ये आंकड़ा बढ़कर 46 पहुंच चुका है. कॉलेज में कुल 268 लड़कियों के कोरोना टेस्ट किए गए थे. अभी भी कुछ रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है
इस कॉलेज में सामने आए कोरोना केस
कांगड़ा जिले के सीएमओ दर्शन सिंह गुप्ता ने मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि पालमपुर के निजी नेता जी सुभाष चंद्र बोस नर्सिंग कॉलेज का यह मामला है. इस कॉलेज में पहले तीन लड़कियां कोरोना पॉजिटिव निकलीं थी. फिर अन्य के टेस्ट लिए गए, जिसके बाद 16 और लड़कियों में भी कोरोना संक्रमण पाया गया. अब 30 और लड़कियां कोरोना की चपेट में आई हैं. अब तक कुल 46 लड़कियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है.
वहीं, जिला कांगड़ा में अब तक के कोरोना आंकड़ो की बात करें तो, 8290 कोरोना मामले रिपोर्ट हुए हैं. इनमें से 92 एक्टिव केस हैं. 205 लोगों की मौत हो चुकी है.
पढ़ें: किन्नौर में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू, DC ने लगवाया टीका