ETV Bharat / state

2 वाहनों की जोरदार भिड़ंत, 3 की मौत, 5 घायल - रोड दूर्घटना

पौंग बांध की तरफ से आ रही बीबीएमबी कर्मचारियों की सरकारी गाड़ी (पीबी 07 एल 1749) और संसारपुर टैरेस से पौंग बांध की तरफ जा रही गाड़ी (पीबी 10 जीडी 0155) में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि पौंग बांध की तरफ जा रही गाड़ी उल्टी दिशा में घूम गई और दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए.

दुर्घटनाग्रस्त वाहन
author img

By

Published : May 4, 2019, 8:12 AM IST

धर्मशालाः संसारपुर पौंग डैम सड़क पर 11 नबंर पुली के पास शुक्रवार शाम करीब चार बजे दो गाड़ियों में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि पौंग बांध की तरफ जा रही गाड़ी उल्टी दिशा में घूम गई और दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए.

जिसमें दोनों गाड़ियों में सवार तीन लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार पौंग बांध की तरफ से आ रही बीबीएमबी कर्मचारियों की सरकारी गाड़ी (पीबी 07 एल 1749) और संसारपुर टैरेस से पौंग बांध की तरफ जा रही गाड़ी (पीबी 10 जीडी 0155) में जोरदार टक्कर हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को तुरन्त बीबीएमबी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर दो को मृत घोषित किया गया और घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया. एक व्यक्ति ने तलबाड़ा अस्पताल में दम तोड़ा.

road accident at dharamshala
दुर्घटनाग्रस्त वाहन

वहीं, बीबीएमबी अस्पताल में घायलों को सही उपचार ना मिलने के कारण लोगों व बीबीएमबी कर्मचारियों ने अस्पताल प्रशासन को जमकर कोसा और लोगों ने अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. लोगों ने आरोप लगाया कि सही उपचार ना मिलने के कारण बीबीएमबी के कर्मचारी की तलबाडा अस्पताल में मौत हो गई.

दरअसल लोगों का गुस्सा तब फूटा जब बीबीएमबी की लाचार व्यवस्था के कारण घायलों को लगभग डेढ घंटा अस्पताल में कोई उपचार नहीं मिला और दो घायलों की मौत हो गई. उन्होंने अस्पताल में मौजूद डाक्टरों को तुरन्त बर्खास्त करने की मांग की और अस्पताल में रोष प्रकट किया.

इसके अलावा स्थानीय विधायक ने बीबीएमबी अस्पताल का दौरा कर लोगों की मांग पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि डाक्टरों की पूरी टीम की तैनाती अस्पताल में की जाएगी.
चीफ इंजीनियर ब्यास डैम आरएस राठौर ने कहा कि वो इस मामले को गंभीरता से देखेंगे. वहीं, लोगों ने चीफ इंजीनियर के खिलाफ भी रोष प्रकट किया और कहा कि 4 बजे के करीब दुर्घटना होने के बावजूद चीफ इंजीनियर 2-3 घंटे देरी से अस्पताल पहुंचे.

मृतकों का पहचान सोमा वर्मा निवासी ओयल गगरेट, प्रेम सिंह निवासी चकमाधो, सिंहपुर (चालक), पंकज शुक्ला निवासी रोहतक हरियाणा के रूप में हुई है. वहीं, डीएसपी एलएम शर्मा देहरा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि संसारपुर टैरेस में दो गाड़ियों में टक्कर के बाद तीन लोगों की मौत हुई है और दो लोगों को मामूली चोट आई है. इसके अलावा पांच गंभीर रुप से घायलों को रेफर किया गया है.

धर्मशालाः संसारपुर पौंग डैम सड़क पर 11 नबंर पुली के पास शुक्रवार शाम करीब चार बजे दो गाड़ियों में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि पौंग बांध की तरफ जा रही गाड़ी उल्टी दिशा में घूम गई और दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए.

जिसमें दोनों गाड़ियों में सवार तीन लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार पौंग बांध की तरफ से आ रही बीबीएमबी कर्मचारियों की सरकारी गाड़ी (पीबी 07 एल 1749) और संसारपुर टैरेस से पौंग बांध की तरफ जा रही गाड़ी (पीबी 10 जीडी 0155) में जोरदार टक्कर हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को तुरन्त बीबीएमबी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर दो को मृत घोषित किया गया और घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया. एक व्यक्ति ने तलबाड़ा अस्पताल में दम तोड़ा.

road accident at dharamshala
दुर्घटनाग्रस्त वाहन

वहीं, बीबीएमबी अस्पताल में घायलों को सही उपचार ना मिलने के कारण लोगों व बीबीएमबी कर्मचारियों ने अस्पताल प्रशासन को जमकर कोसा और लोगों ने अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. लोगों ने आरोप लगाया कि सही उपचार ना मिलने के कारण बीबीएमबी के कर्मचारी की तलबाडा अस्पताल में मौत हो गई.

दरअसल लोगों का गुस्सा तब फूटा जब बीबीएमबी की लाचार व्यवस्था के कारण घायलों को लगभग डेढ घंटा अस्पताल में कोई उपचार नहीं मिला और दो घायलों की मौत हो गई. उन्होंने अस्पताल में मौजूद डाक्टरों को तुरन्त बर्खास्त करने की मांग की और अस्पताल में रोष प्रकट किया.

इसके अलावा स्थानीय विधायक ने बीबीएमबी अस्पताल का दौरा कर लोगों की मांग पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि डाक्टरों की पूरी टीम की तैनाती अस्पताल में की जाएगी.
चीफ इंजीनियर ब्यास डैम आरएस राठौर ने कहा कि वो इस मामले को गंभीरता से देखेंगे. वहीं, लोगों ने चीफ इंजीनियर के खिलाफ भी रोष प्रकट किया और कहा कि 4 बजे के करीब दुर्घटना होने के बावजूद चीफ इंजीनियर 2-3 घंटे देरी से अस्पताल पहुंचे.

मृतकों का पहचान सोमा वर्मा निवासी ओयल गगरेट, प्रेम सिंह निवासी चकमाधो, सिंहपुर (चालक), पंकज शुक्ला निवासी रोहतक हरियाणा के रूप में हुई है. वहीं, डीएसपी एलएम शर्मा देहरा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि संसारपुर टैरेस में दो गाड़ियों में टक्कर के बाद तीन लोगों की मौत हुई है और दो लोगों को मामूली चोट आई है. इसके अलावा पांच गंभीर रुप से घायलों को रेफर किया गया है.

संसारपुर  टेरेस पर दो गाड़ियों की जबरदस्त टकर
तीन की मौत, पांच रैफर दो को आईं मामूली चोट।


धर्मशाला- संसारपुर टैरेस थाना देहरा के अंतर्गत संसारपुर टैरेस चौकी के अधीन संसारपुर टैरेस से पौंग डैम सडक पर 11 नम्बर पुली के पास शाम करीब 4.15 पर दो गाडियों में भीषण टक्कर हो गई जिसमें दोनों गाडियों में सवार तीन लोगों की मौत हो गई ।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार पौंग बांध से आ रही बीबीएमबी कर्मचारियों की सरकारी गाडी  टाटा 207 नंबर PB 07 L 1749 व संसारपुर टैरेस से पौंग बांध की तरफ जा रही गाडी करेटा नंबर PB 10 GD 0155 में भीषण टक्कर हो गई । टक्कर इतनी भीषण थी कि पौंग बांध की तरफ जा रही गाडी भी उल्टी दिशा में हो गई व दोनों गाडियों के परखच्चे उड गये। स्थानीय लोगों व आने जाने वाले लोगों ने घायलों को तुरन्त बीबीएमबी अस्पताल पहुंचाया जहां पर दो को मृत घोषित किया गया व घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया।
बीबीएमबी के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा- बीबीएमबी के लाचार व्यवस्था के कारण अस्पताल में घायलों को अच्छी तरह से उपचार ना मिलने के कारण लोगों व बीबीएमबी कर्मचारियों ने अस्पताल प्रशासन को जमकर कोसा व लोगों ने अस्पताल के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। लोगों ने आरोप लगाया कि सही उपचार ना मिलने के कारण बीबीएमबी के कर्मचारी की तलबाडा अस्पताल में मौत हो गई । लोगों का गुस्सा जब फूटा बीबीएमबी की लाचार व्यवस्था के कारण कर्मचारी को लगभग डेढ घंटा अस्पताल में कोई उपचार नहीं मिला व कर्मचारी की मौत हो गई ।

लोगों ने डाक्टर बर्खास्त करने की की मांग- लोगों व बीबीएमबी अस्पताल के कर्मचारियों ने अस्पताल में मौजुद डाक्टरों को तुरन्त बर्खास्त करने की मांग की व अस्पताल में जमकर अपना रोष प्रकट किया। लोगों ने कहा कि इस अस्पताल में इन डाक्टरों की वजह से मरीज की मौत होती है।
विधायक ने दिया कार्यावाही का भरोसा- स्थानीय विधायक ने बीबीएमबी अस्पताल का दौरा कर लोगों की मांग पर सख्त कार्यवाही का भरोसा दिया। उन्होंने लोगों को कहा कि डाक्टरों की पूरी टीम की तैनाती अस्पताल में करेंगे।

चीफ इंजीनियर ने कहा देखते हैं- चीफ इंजीनियर ब्यास डैम आर. एस राठौर ने कहा कि वो इस मामले को देखते हैं । वहीं लोगों ने चीफ इंजीनियर के खिलाफ रोष प्रकट किया व कहा कि 4 बजे के करीब दुर्घटना होने के बावजूद चीफ इंजीनियर 6. 30 पर अस्पताल पहुंचे।

घायलों की सूची- साहिल गुलेरिया   पुत्र राजिन्द्र कुमार निवासी सिहाल मामूली चोट  , एस. डी. ओ मनीष यादव सुपुत्र सुरेन्द्र कुमार यादव बीबीएमबी कर्मचारी 

रैफर की सूची- राजिन्द्र कुमार सुपुत्र कृष्ण दत्त  व गुरजिन्द्र कौर पत्नी राजिन्द्र कुमार निवासी सिहाल फतेहपुर, प्रिया गुलेरिया पत्नी पंकज निवासी गगरेट, एसडीओ रजनीश सुपुत्र दिलीप कुमार बीबीएमबी तलबाडा, अभय सिंह क्लर्क बीबीएमबी ।

मौत सूची- सोमा वर्मा उम्र करीब 55 बर्ष  पत्नी सुभाष वर्मा निवासी ओयल गगरेट, प्रेम सिंह  सुपुत्र मंगल सिंह निवासी चकमाधो सिंह पुर ड्राइवर   बीबीएमबी तलबाडा, पंकज शुक्ला उम्र करीब 32 बर्ष रोहतक हरियाणा ।

वहीं डीएसपी एल. एम शर्मा  देहरा ने मामले की पुष्टि करते हुये कहा कि संसारपुर टैरेस में दो गाडियों में टक्कर के बाद तीन लोगों की मौत हुई है व दो को मामूली चोट आई है व पांच को रैफर किया गया है।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.