धर्मशाला: देश भर में कोरोना वायरस का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए प्रदेश में अगले आदेश तक कर्फ्यू लागू है. राहत की बात यह है कि प्रदेश में हालात स्थिर हैं. उपायुक्त राकेश प्रजापति ने बताया कि कांगड़ा जिला के कोरोना संदिग्धों के 26 सैंपल की नेगेटिव रिपोर्ट आई है.
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए समय-समय पर कारगर कदम उठाए जा रहे हैं. लोगों को भी घरों में रहने की सलाह दी जा रही है. उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में सभी लोगों का सहयोग जरूरी है.
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए घर द्वार पर मेडिसिन और राशन उपलब्ध करवाने के लिए भी कारगर कदम उठाए गए हैं. उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जिन उद्योगों को कर्फ्यू में कार्य करने की अनुमति दी गई है उनके प्रबंधकों को सामाजिक दूरी के नियम की अनुपालना करने के निर्देश दिए गए हैं और लेबर भी बाहरी क्षेत्रों से लाने पर पूर्णत: रोक रहेगी.
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि समेकित बाल विकास कार्यक्रम के तहत बच्चों, धात्री और गर्भवती महिलाओं के लिए पोषाहार की होम डिलीवरी पंद्रह दिन में एक बार करने के लिए भी अनुमति प्रदान की गई है ताकि बच्चों और गर्भवती महिलाओं को पोषाहार स्कीम का लाभ मिल सके.
बता दें कि प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 39 है. स्वास्थ्य विभाग अब तक 3340 लोगों की जांच कर चुका है. इसमें 3120 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. पिछले 72 घंटों की बात की जाए तो प्रदेश में कोरोना का कोई भी मामला नहीं आया है.
ये भी पढ़ें: कोविड-19: सिरमौर में वर्दी वाले 'देवदूत', 160 KM का सफर कर मरीज को पहुंचाई दवाई