ETV Bharat / state

प्रदेश में कोरोना से 20वीं मौत, इमरजेंसी वॉर्ड में इलाज करवाने आया था व्यक्ति - kangra news

प्रदेश में कोरोना के कारण 20वीं मौत हो गई है. जिला कांगड़ा के धर्मशाला अस्पताल में बुधवार देर रात इस व्यक्ति को इमरजेंसी में उपचार के लिए लाया जा रहा था, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही व्यक्ति की मौत हो गई थी.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 3:01 PM IST

धर्मशाला: प्रदेश में कोरोना के कारण 20वीं मौत हो गई है. जिला कांगड़ा के धर्मशाला अस्पताल में बुधवार देर रात व्यक्ति को इमरजेंसी में उपचार के लिए लाया जा रहा था, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही व्यक्ति की मौत हो गई.

इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने व्यक्ति का दोबारा कोरोना सैंपल लिया. व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. वहीं, अब कोरोना से हुई व्यक्ति की मौत के बाद जिला कांगड़ा में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 5 पहुंच गया है.

सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि व्यक्ति शाहपुर का रहने वाला था, जिसकी ट्रेवल हिस्ट्री शिमला बताई जा रही है. मृतक की उम्र 41 साल थी. वहीं, व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब अस्पताल के इमरजेंसी विभाग को सील कर दिया गया है. साथ ही उसे सेनिटाइज किया जा रहा है.

बता दें कि इससे पहले बुधवार को जिला चंबा की एक महिला की कोरोना से मौत हो गई थी. 48 साल की महिला धर्मशाला कोविड अस्पताल में भर्ती थी. मंगलवार को महिला की बीमारी की वजह से उपचार के लिए टांडा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां महिला का कोविड टेस्ट करवाया गया था.

महिला की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मंगलवार को ही महिला को कोविड अस्पताल धर्मशाला शिफ्ट किया गया था, जिसकी बुधवार सुबह मौत हो गई. जिला सोलन में कोरोना के 51, सिरमौर में 21, बिलासपुर में 28, कांगड़ा में 16, शिमला में 5, हमीरपुर में 4, चंबा में 12, कुल्लू में 5, मंडी में 21 और ऊना में 3 नए मामले सामने आए हैं. जिलावर एक्टिव केस की बात करें तो सोलन में कोरोना के 360, मंडी में 126, चंबा में 100, कांगड़ा में 115, ऊना में 96, सिरमौर जिला में 145, बिलासपुर में 78, कुल्लू में 180, शिमला में 67, हमीरपुर में 64 और किन्नौर में 25 मामले एक्टिव हैं.

गौरतलब है कि हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में कोरोना के 176 नए मामले आए हैं. रोजाना कोविड के बढ़ते मामले सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए परेशानी का कारण बनते जा रहा हैं. बता दें कि बुधवार को दो लोगों की कोरोना से मौत हुई. वहीं, गुरुवार को भी कोरोना के कारण एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है. ये प्रदेश में कोरोना के कारण 20वीं मौत है.

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 1,85,707 लोगों के कोविड-19 टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें से 1,80, 434 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है. 862 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बुधवार को कोविड के 176 नए मामले, 4411 हुआ कुल संक्रमितों का आंकड़ा

धर्मशाला: प्रदेश में कोरोना के कारण 20वीं मौत हो गई है. जिला कांगड़ा के धर्मशाला अस्पताल में बुधवार देर रात व्यक्ति को इमरजेंसी में उपचार के लिए लाया जा रहा था, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही व्यक्ति की मौत हो गई.

इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने व्यक्ति का दोबारा कोरोना सैंपल लिया. व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. वहीं, अब कोरोना से हुई व्यक्ति की मौत के बाद जिला कांगड़ा में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 5 पहुंच गया है.

सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि व्यक्ति शाहपुर का रहने वाला था, जिसकी ट्रेवल हिस्ट्री शिमला बताई जा रही है. मृतक की उम्र 41 साल थी. वहीं, व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब अस्पताल के इमरजेंसी विभाग को सील कर दिया गया है. साथ ही उसे सेनिटाइज किया जा रहा है.

बता दें कि इससे पहले बुधवार को जिला चंबा की एक महिला की कोरोना से मौत हो गई थी. 48 साल की महिला धर्मशाला कोविड अस्पताल में भर्ती थी. मंगलवार को महिला की बीमारी की वजह से उपचार के लिए टांडा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां महिला का कोविड टेस्ट करवाया गया था.

महिला की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मंगलवार को ही महिला को कोविड अस्पताल धर्मशाला शिफ्ट किया गया था, जिसकी बुधवार सुबह मौत हो गई. जिला सोलन में कोरोना के 51, सिरमौर में 21, बिलासपुर में 28, कांगड़ा में 16, शिमला में 5, हमीरपुर में 4, चंबा में 12, कुल्लू में 5, मंडी में 21 और ऊना में 3 नए मामले सामने आए हैं. जिलावर एक्टिव केस की बात करें तो सोलन में कोरोना के 360, मंडी में 126, चंबा में 100, कांगड़ा में 115, ऊना में 96, सिरमौर जिला में 145, बिलासपुर में 78, कुल्लू में 180, शिमला में 67, हमीरपुर में 64 और किन्नौर में 25 मामले एक्टिव हैं.

गौरतलब है कि हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में कोरोना के 176 नए मामले आए हैं. रोजाना कोविड के बढ़ते मामले सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए परेशानी का कारण बनते जा रहा हैं. बता दें कि बुधवार को दो लोगों की कोरोना से मौत हुई. वहीं, गुरुवार को भी कोरोना के कारण एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है. ये प्रदेश में कोरोना के कारण 20वीं मौत है.

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 1,85,707 लोगों के कोविड-19 टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें से 1,80, 434 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है. 862 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बुधवार को कोविड के 176 नए मामले, 4411 हुआ कुल संक्रमितों का आंकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.