ETV Bharat / state

पालमपुर की न्यूगल खड्ड में फंसे 2 युवक, पुलिस ने ऐसे किया रेस्क्यू

जिला कांगड़ा के पालमपुर क्षेत्र की न्यूगल खड्ड में शनिवार देर रात 2 युवक फंस गए.   पालमपुर पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को खड्ड से बाहर निकाल लिया.

न्यूगल खड्ड
author img

By

Published : Jul 21, 2019, 11:33 AM IST

धर्मशाला: जिला कांगड़ा के पालमपुर क्षेत्र की न्यूगल खड्ड में शनिवार देर रात 2 युवक फंस गए. इस बाबत स्थानीय लोगों ने प्रशासन को तुरंत सूचित किया, जिसके बाद पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला.

2 boys stranded in nyugal ravine palampur
न्यूगल खड्ड में फंसे 2 युवक

जानकारी के अनुसार, अचानक खड्ड में पानी आने से ये युवक फंस गए थे. एक युवक बिहार जबकि दूसरा यूपी का रहने वाला है. दोनों युवक हमीरपुर में एक संस्थान में पढ़ाई कर रहे हैं. युवकों की खड्ड में फंसे होने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी. जिसके बाद पालमपुर पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को खड्ड से बाहर निकाल लिया. मौके पर एसडीएम पालमपुर पंकज शर्मा और डीएसपी पालमपुर अमित शर्मा भी मौजूद थे.

वीडियो

बताया जा रहा है कि इन युवकों को निकालने के लिए पहले रस्सों का सहारा लिया गया, लेकिन अंधेरा होने और खड्ड में काफी पानी होने के चलते युवकों को बाहर निकालने में दिक्कत हुई. इसके बाद फायर ब्रिगेड की एक और गाड़ी मंगवाई गई. गाड़ी की सीढ़ी की मदद से और कुछ गाड़ियों से रोशनी का प्रबंध करवाकर इन युवकों को देर रात सुरक्षित निकाल लिया गया.

ये भी पढे़ं-पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा माता बालासुंदरी गौसदन, DC ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

धर्मशाला: जिला कांगड़ा के पालमपुर क्षेत्र की न्यूगल खड्ड में शनिवार देर रात 2 युवक फंस गए. इस बाबत स्थानीय लोगों ने प्रशासन को तुरंत सूचित किया, जिसके बाद पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला.

2 boys stranded in nyugal ravine palampur
न्यूगल खड्ड में फंसे 2 युवक

जानकारी के अनुसार, अचानक खड्ड में पानी आने से ये युवक फंस गए थे. एक युवक बिहार जबकि दूसरा यूपी का रहने वाला है. दोनों युवक हमीरपुर में एक संस्थान में पढ़ाई कर रहे हैं. युवकों की खड्ड में फंसे होने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी. जिसके बाद पालमपुर पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को खड्ड से बाहर निकाल लिया. मौके पर एसडीएम पालमपुर पंकज शर्मा और डीएसपी पालमपुर अमित शर्मा भी मौजूद थे.

वीडियो

बताया जा रहा है कि इन युवकों को निकालने के लिए पहले रस्सों का सहारा लिया गया, लेकिन अंधेरा होने और खड्ड में काफी पानी होने के चलते युवकों को बाहर निकालने में दिक्कत हुई. इसके बाद फायर ब्रिगेड की एक और गाड़ी मंगवाई गई. गाड़ी की सीढ़ी की मदद से और कुछ गाड़ियों से रोशनी का प्रबंध करवाकर इन युवकों को देर रात सुरक्षित निकाल लिया गया.

ये भी पढे़ं-पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा माता बालासुंदरी गौसदन, DC ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Intro:धर्मशाला- बरसात जैसे-जैसे बरसना शुरू कर चुकी है वैसे वैसे उसकी आफत के मामले भी अब सामने आने लग पड़े हैं कई बार बरसात जमकर कहर बरसाती है तो कई बार इंसान की गलतियां उसे बरसात की आफत में फसा देती हैं। देर रात पालमपुर की न्यूगल खड़ में 2 युवक फंस गए जिन्हें बाद में प्रशसन की मदद से निकाला गया। न्यूगल खड़ में पानी आने से यह युवक उसमें फंस गए थे। दोनों युवक बिहार व यूपी के रहने वाले हैं तथा हमीरपुर में एक संस्थान में पढ़ाई कर रहे हैं।
Body:युवकों की खड़ में फंसे होने की सूचना स्थनीयो लोगो ने पुलिस को दी थीं। इसके बाद थाना प्रभारी पालमपुर भूपेंद्र ठाकुर व फायरमैन अमरनाथ की अगुवाई में पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची। इन युवकों को निकालने के लिए पहले रस्सों का सहारा लिया गया लेकिन काफी अंधेरा होने तथा खड्ड में काफी पानी होने के कारण युवकों को रस्सों की मदद नहीं निकाला गया इसके बाद फायर ब्रिगेड की एक ओर गाड़ी मंगवाई गई तथा उसकी सीढ़ी की मदद से पानी कुछ कम होने तथा कुछ गाड़ियों से रोशनी का प्रबंध करवाकर इन युवकों को देर रात सुरक्षित निकाल लिया गया।


Conclusion: वहीं एस.डी.एम. पालमपुर पंकज शर्मा व डीएसपी अमित शर्मा भी मौके पर पहुंचे तथा टीमों के माध्यम से इन युवकों को सुरक्षित निकालने में मदद की।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.