ETV Bharat / state

टांडा अस्पताल की महिला डॉक्टर हुई कोरोना पॉजिटिव, कांगड़ा में एक्टिव केस 129

कांगड़ा सोमवार को टांडा अस्पताल के सर्जरी वार्ड में भर्ती एक महिला मरीज सहित जिला कांगड़ा में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए हैं. कांगड़ा में कोरोना के कुल 700 मामले हो चुके हैं, जिसमें 566 स्वस्थ और 129 लोगों का उपचार चल रहा है. वहीं, पांच लोगों की मौत हो गई है.

tanda medical college
tanda medical college
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 9:17 PM IST

धर्मशाला: जिला में सोमवार को टांडा अस्पताल के सर्जरी वार्ड में भर्ती एक महिला मरीज सहित जिला कांगड़ा में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए हैं. इसमें से आठ लोग कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही टांडा मेडिकल कालेज में ड्यूटी दे रही एक 26 वर्षीय महिला डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाई गई है. एक व्यक्ति बिना किसी ट्रैवल हिस्ट्री के और दो सेना के जवान भी संक्रमित पाए गए हैं.

जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव आई 26 वर्षीय डॉक्टर हमीरपुर के केहड़ू गांव की रहने वाली है और टांडा अस्पताल में ड्यूटी दे रही थी. इसके अलावा टांडा अस्पताल के सर्जरी वार्ड में उपचाराधीन एक 43 वर्षीय महिला पॉजिटिव आई है. यह पालमपुर की रहने वाली है.

उसे कोविड केयर सेंटर डाढ़ में शिफ्ट किया गया है. वहीं, कांगड़ा के जमानाबाद से 44 वर्षीय व हारचक्कियां का 28 वर्षीय सेना के जवान पॉजिटिव पाए गए हैं. ये दोनों जामू -कश्मीर से आए थे. इसके अलावा धर्मशाला के बगली पंचायत की 29 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

इसके बाद जवाली के बरमार गांव की 29 वर्षीय युवती व 60 साल का बुजुर्ग पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित पाए गए हैं. शाहपुर के मनाई गांव का 34 वर्षीय पुरुष, जोकि पंजाब से 15 अगस्त को आया था. संपर्क में आने से जसूर के थाना गांव का 45 वर्षीय और नूरपुर के वार्ड नं. आठ का 30 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव आए हैं. सधुं पंचायत के 13 साल का बच्चा, 66 वर्षीय बुजुर्ग व 35 साल की महिला किसी पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं.

भवारना का 54 वर्षीय व्यक्ति बिना किसी ट्रैवल हिस्ट्री के पॉजिटिव पाया गया है. इन सभी लोगों को कोविड केयर सेंटर डाढ़, कोविड अस्पताल धर्मशाला व सैन्य अस्पताल योल और एक 30 वर्षीय महिला को होम आइसोलेशन में रखा गया है. सीएमओ कांगड़ा जीडी गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है.

21 लोगों ने दी कोरोना को मात

सोमवार को कांगड़ा में 21 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इसमें 62 वर्षीय बुजुर्ग, जोकि धर्मशाला अस्पताल में भर्ती थे. नूरपुर के पंजाहड़ा गांव की 82, 69 व 64 वर्षीय बुजुर्ग महिलाओं व 61 और 64 वर्षीय बुजुर्गों ने भी कोरोना को हरा दिया है.

डाडासीबा के 76 वर्षीय बुजुर्ग, शाहपुर के 42 वर्षीय पुरुष और ज्वालामुखी के अध्धे दी हट्टी के तीन व आठ वर्षीय बच्चे व 36 वर्षीय महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. डाडासीबा के 22 वर्षीय युवक, शाहपुर की 46 वर्षीय महिला, फतेहपुर के कूट्ट गांव की 42 व 18 वर्षीय महिला और कुथेड़ गांव की 18 वर्षीय युवती व 48 वर्षीय पुरुष ने कोरोना को मात दी है.

इसके अलावा फतेहपुर के सूनहाड़ा गांव का 34 वर्षीय पुरुष, कांगड़ा के मटौर का 40 वर्षीय व्यक्ति, रानीताल के 23 वर्षीय युवक व रूहालकर गांव के 33 वर्षीय और बडोह के ठेरु गांव के 29 वर्षीय युवक ने कोरोना को हरा दिया है. अब जिला कांगड़ा में कोरोना के कुल 700 मामले हो चुके हैं, जिसमें 566 स्वस्थ और 129 लोगों का उपचार चल रहा है. वहीं, पांच लोगों की मौत हो गई है.

पढ़ें: हमीरपुर में 3 नए पॉजिटिव मामले, 8 लोगों ने जीती कोरोना से जंग

धर्मशाला: जिला में सोमवार को टांडा अस्पताल के सर्जरी वार्ड में भर्ती एक महिला मरीज सहित जिला कांगड़ा में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए हैं. इसमें से आठ लोग कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही टांडा मेडिकल कालेज में ड्यूटी दे रही एक 26 वर्षीय महिला डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाई गई है. एक व्यक्ति बिना किसी ट्रैवल हिस्ट्री के और दो सेना के जवान भी संक्रमित पाए गए हैं.

जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव आई 26 वर्षीय डॉक्टर हमीरपुर के केहड़ू गांव की रहने वाली है और टांडा अस्पताल में ड्यूटी दे रही थी. इसके अलावा टांडा अस्पताल के सर्जरी वार्ड में उपचाराधीन एक 43 वर्षीय महिला पॉजिटिव आई है. यह पालमपुर की रहने वाली है.

उसे कोविड केयर सेंटर डाढ़ में शिफ्ट किया गया है. वहीं, कांगड़ा के जमानाबाद से 44 वर्षीय व हारचक्कियां का 28 वर्षीय सेना के जवान पॉजिटिव पाए गए हैं. ये दोनों जामू -कश्मीर से आए थे. इसके अलावा धर्मशाला के बगली पंचायत की 29 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

इसके बाद जवाली के बरमार गांव की 29 वर्षीय युवती व 60 साल का बुजुर्ग पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित पाए गए हैं. शाहपुर के मनाई गांव का 34 वर्षीय पुरुष, जोकि पंजाब से 15 अगस्त को आया था. संपर्क में आने से जसूर के थाना गांव का 45 वर्षीय और नूरपुर के वार्ड नं. आठ का 30 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव आए हैं. सधुं पंचायत के 13 साल का बच्चा, 66 वर्षीय बुजुर्ग व 35 साल की महिला किसी पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं.

भवारना का 54 वर्षीय व्यक्ति बिना किसी ट्रैवल हिस्ट्री के पॉजिटिव पाया गया है. इन सभी लोगों को कोविड केयर सेंटर डाढ़, कोविड अस्पताल धर्मशाला व सैन्य अस्पताल योल और एक 30 वर्षीय महिला को होम आइसोलेशन में रखा गया है. सीएमओ कांगड़ा जीडी गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है.

21 लोगों ने दी कोरोना को मात

सोमवार को कांगड़ा में 21 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इसमें 62 वर्षीय बुजुर्ग, जोकि धर्मशाला अस्पताल में भर्ती थे. नूरपुर के पंजाहड़ा गांव की 82, 69 व 64 वर्षीय बुजुर्ग महिलाओं व 61 और 64 वर्षीय बुजुर्गों ने भी कोरोना को हरा दिया है.

डाडासीबा के 76 वर्षीय बुजुर्ग, शाहपुर के 42 वर्षीय पुरुष और ज्वालामुखी के अध्धे दी हट्टी के तीन व आठ वर्षीय बच्चे व 36 वर्षीय महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. डाडासीबा के 22 वर्षीय युवक, शाहपुर की 46 वर्षीय महिला, फतेहपुर के कूट्ट गांव की 42 व 18 वर्षीय महिला और कुथेड़ गांव की 18 वर्षीय युवती व 48 वर्षीय पुरुष ने कोरोना को मात दी है.

इसके अलावा फतेहपुर के सूनहाड़ा गांव का 34 वर्षीय पुरुष, कांगड़ा के मटौर का 40 वर्षीय व्यक्ति, रानीताल के 23 वर्षीय युवक व रूहालकर गांव के 33 वर्षीय और बडोह के ठेरु गांव के 29 वर्षीय युवक ने कोरोना को हरा दिया है. अब जिला कांगड़ा में कोरोना के कुल 700 मामले हो चुके हैं, जिसमें 566 स्वस्थ और 129 लोगों का उपचार चल रहा है. वहीं, पांच लोगों की मौत हो गई है.

पढ़ें: हमीरपुर में 3 नए पॉजिटिव मामले, 8 लोगों ने जीती कोरोना से जंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.