धर्मशाला: एसओएस के माध्यम से विज्ञान संकाय में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थियों का रुझान बढ़ा है. स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पिछले वर्ष से शुरू किए गए विज्ञान संकाय में लगातार छात्रों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है. अप्रैल महीने में शुरू हो रही बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं में जहां पिछले वर्ष एसओएस के तहत साइंस स्ट्रीम में 872 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे. वहीं इस वर्ष यह संख्या 1 हजार 637 तक पहुंच गई है.
पढ़ें: 'सफेद चांदी' के बीच जमकर झूम रहे पर्यटक, 'नो मास्क नो सर्विस' के साथ पुलिस भी मुस्तैद
आगामी सालों में संख्या बढ़ने के आसार
स्कूल शिक्षा बोर्ड के मुताबिक आगामी सालों में यह संख्या और बढ़ने के आसार हैं. एसओएस के माध्यम से पहले विद्यार्थी आर्ट्स व कॉर्मस स्ट्रीम में ही पंजीकृत होते थे. बोर्ड ने पिछले वर्ष से साइंस स्टूडेंट को भी अवसर देने का प्रयास किया है. पिछले वर्ष से साइंस स्ट्रीम में भी विद्यार्थियों को पंजीकृत किया जा रहा है.
साइंस स्ट्रीम में विद्यार्थियों का पंजीकरण
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि एसओएस में साइंस स्ट्रीम के विद्यार्थियों का पंजीकरण बढ़ा है. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष साइंस स्ट्रीम में 872 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे, तो इस वर्ष यह संख्या 1 हजार 637 तक पहुंच गई है. पहले एसओएस के माध्यम से विद्यार्थी आर्ट्स व कॉमर्स स्ट्रीम से पंजीकृत होते थे. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष से साइंस स्ट्रीम में विद्यार्थियों को पंजीकृत किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः- प्रदेशभर में जल्द शुरू होगी ई-ग्राम सचिवालय सेवा, एक ही छत के नीचे मिलेगी सभी सुविधाएं