कांगड़ाः जिला में नशीले पदार्थों और शराब के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन उपमंडल देहरा में नशे की रोकथाम के लिए 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2019 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा. नशा विरोधी अभियान को लेकर एसडीएम कार्यालय देहरा में बुधवार को बैठक का आयोजन किया गया.
एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर ने बताया कि सभी विभागों, शिक्षण संस्थानों, गैर सरकारी संगठनों को साथ लेकर प्रशासन द्वारा देहरा उपमण्डल में नशे की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान की शुरुआत 15 नवम्बर को देहरा उपमण्डल में प्रभातफेरी, शपथ, योग शिविर एवं अन्य कार्यक्रमों के साथ की जाएगी.
साथ ही 15 दिसम्बर तक उपमंडल में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनजागरण अभियान चलाया जाएगा. एसडीएम धनबीर ठाकुर की उपस्थित में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को 30 दिन की गतिविधियों के अनुसार निर्देश दिए.
एसडीएम धनबीर ठाकुर ने कहा कि प्रशासन द्वारा तैयार किए गए कलैंडर के अनुसार पूरे 30 दिन योग शिविरों, स्वास्थ्य शिविरों, नुक्कड़-नाटक, खेल-कूद प्रतियोगिताएं, युवाओं से चर्चा, शिक्षण संस्थानों और गांवों में जागरुकता जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से यह अभियान चलाए जाएंगे.
एसडीएम देहरा ने उपमंडल से आए सभी अधिकारियों, गैर सरकारी संस्थाओं एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं से आए प्रतिनिधियों को इस अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा और जिला की जनता से अभियान को सफल बनाने की अपील की है.