सुजानपुर/हमीरपुर: सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जोल में लगभग तीन दर्जन युवाओं ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है, जिसमें मुख्य रुप से मनोज ठाकुर व अन्य युवाओं ने अपने साथियों सहित सुजानपुर बीजेपी मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए.
सभी युवाओं का बीजेपी परिवार में आने पर उपाध्यक्ष सुजानपुर अंजना ठाकुर ने स्वागत किया. वहीं, बीजेपी मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर ने कहा कि बीजेपी में शामिल होने पर युवाओं का स्वागत है. उन्होंने कहा कि युवा सभी पार्टियों की रीढ़ की हड्डी होते हैं. युवाओं के दम पर पार्टियां सत्तासीन होती हैं.
वीरेंद्र ठाकुर ने कहा कि राजनीति में युवाओं की अहम भूमिका रहती है. वीरेंद्र ने कहा कि सुजानपुर में कांग्रेस के नेताओं की ओर से झूठे वायदों किए जाते रहे हैं, जिस कारण इन युवाओं ने कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है.
वीरेंद्र ठाकुर ने तीन दर्जन युवाओं को बीजेपी का पटका पहनाकर बीजेपी में शामिल करवाया है. वहीं, वीरेंद्र ठाकुर ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार की जनहितैषी नीतियों से प्रेरित होकर ही बीजेपी में तीन दर्जन युवा शामिल हुए हैं, जिनका बीजेपी मंडल सुजानपुर स्वागत करता है.
ये भी पढ़ें- कोरोना संकट: हिमाचल के लोगों के लिए राहत, केंद्र से मिले 500 वेंटिलेटर