हमीरपुरः हरियाणा के पानीपत में हुई कबड्डी प्रतियोगिता में हमीरपुर के युवाओं ने बेहतरीन प्रदर्शन कर जिला का नाम चमकाया है. अक्टूबर में हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर और सोलन से युवाओं का चयन किया गया था. इस प्रतियोगिता में जूनियर टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया और सब जूनियर टीम चौथे स्थान पर रही.
जूनियर टीम ने हासिल किया गोल्ड मैडल
कब्बडी कोच पूरन चंद कटोच ने बतया कि जिला हमीरपुर के 50 बच्चों में से 15 बच्चों का चयन किया गया था. 15 बच्चों में से 10 लड़के कबड्डी लीग के लिए हरियाणा गए थे. इस कबड्डी प्रतियोगता में जूनियर टीम ने गोल्ड मैडल हासिल किया और सब जूनियर टीम चौथे स्थान पर रही. हरियाणा कब्बडी लीग एसोसिएशन द्वारा खिलाड़ियों को ट्रैक सूट दिए.
कबड्डी एसोसिएशन द्वारा करवाई गई थी प्रतियोगिता
बता दें कि यह कबड्डी प्रतियोगता लीग कबड्डी एसोसिएशन द्वारा करवाया गया था. इस कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हिमाचल प्रदेश की दो जगहों से खिलाड़ियों को चुना गया था. जिला हमीरपुर में ट्रायल देने आये 50 खिलाड़ियों में से 15 खिलाडियों का चयन किया गया था.
ये भी पढ़े:- हिमाचल में शुक्रवार को कोरोना के 44 नए मामले, एक्टिव केस 343