हमीरपुरः जयराम सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ युवा कांग्रेस ने हमीरपुर में विरोध प्रदर्शन किया. प्रदेशाध्यक्ष मुनीष ठाकुर की अगुवाई में बुधवार को रोष रैली में सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की.
युकां के प्रदेशाध्यक्ष मुनीष ठाकुर ने बताया कि शराब नीति में बदलाव को लेकर हमीरपुर में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें कई अन्य समस्याओं पर गहनता से चर्चा की गई. उन्हानें सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार जरूरतमंद चीजों को सस्ता ना करके केवल शराब को सस्ता कर रही है.
युकां ने मांग कि है कि शराब नीति पर लिए गए फैसले को सरकार जल्द से जल्द वापस ले. अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो युवा कांग्रेस अपने आंदोलन को ओर तेज करेगी.
बता दें कि जयराम सरकार की नई आबकारी नीति के मुताबिक शराब के दामों में कटौती और होटल व बार को रात दो बजे तक खुल्ला रखने के का निर्णय लिया गया है. सरकार की इस नई आबकारी नीति के खिलाफ विपक्ष प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन कर रहा है..
ये भी पढे़ंः गद्दी समुदाय को अपनी सुरक्षा की चिंता, प्रदेश सरकार से लगाई गुहार