हमीरपुर: वैश्विक महामारी कोरोना से जारी जंग में महिला अधिकारी भी अहम भूमिका अदा कर रही हैं. हमीरपुर जिला में लगभग हर विभाग में यह महिला अधिकारी अग्रिम पंक्ति में कार्य कर रही हैं. बात स्वास्थ्य विभाग की हो या फिर प्रशासनिक सेवाओं की हर मोर्चे पर महिला अधिकारी डटी हैं.
वहीं, पुलिस विभाग में भी महिला अधिकारी सेवाएं दे रही हैं. पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के साथ ही ड्यूटी का भी बखूबी निर्वहन कर रही हैं. हमीरपुर में स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा महिला अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी पर है. वह इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही हैं.
हमीरपुर में कोरोना संक्रमण के मामले प्रदेश के बड़े जिलों के मुकाबले कहीं अधिक हैं. जिससे स्वास्थ्य विभाग पर जिम्मेदारी कहीं ज्यादा है. सीएमओ हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी का कहना है कि इस तरह की स्थिति को देश और प्रदेश पहली बार देख रहा है स्वास्थ्य विभाग के लिए भी यह चुनौती है, लेकिन यही उनका कार्य है और इस कार्य में परिजनों की तरफ से भी उन्हें फुल सपोर्ट मिल रही है.
डीएसपी हमीरपुर रेनू शर्मा का कहना है कि ड्यूटी के दौरान उन्हें परिवार वालों की तरफ से फुल सपोर्ट मिल रही है. उनके 2 और 4 साल की दो बच्चियां है. ड्यूटी के दौरान कभी ऐसा भी होता है कि उनसे भी नहीं मिल पाती हैं. उन्होंने कहा कि जब वह ड्यूटी से लौटकर जाती थी तो खुद को घर पर एक कमरे में सेनिटाइज करते थे उसके बाद ही परिजनों से मिलते थे.
एसडीएम सुजानपुर शिल्पी बेक्टा का कहना है कि उन्होंने अपनी दिनचर्या का शेड्यूल बनाया है. वह सोशल मीडिया बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करती हैं. जिस वजह से परिवार के साथ समय व्यतीत करने के लिए उन्हें वक्त मिल जाता है. उनका कहना है कि ड्यूटी के दौरान परिवार की तरफ से उन्हें पूरा साथ मिला.
आपको बता दें के स्वास्थ्य विभाग और पुलिस तथा प्रशासन वैश्विक महामारी के दौर में अग्रिम पंक्ति में लोगों की सेहत के लिए कार्य कर रहे हैं. हमीरपुर जिला में महिला अधिकारी इस जंग में अपना अहम योगदान दे रही हैं. कोरोना योद्धाओं के रूप में कार्य करके यह महिला अधिकारी अनुकरणीय उदाहरण पेश कर रहे हैं.