सुजानपुर : कारोना वायरस के चलते बचाव के लिए मास्क की कमी को दूर करने के लिए जिला प्रशासन की मदद अब स्वय सहायता समूह की महिलाएं कर रही है. हमीरपुर जिले में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं घर-घर में डबल लेयर के मास्क तैयार कर रही है. इनका उपयोग धोने के बाद भी किया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक करीब दो हजार मास्क रोज तैयार कर प्रशासन को सौंपे जा रहे है.
अधिकारी इन मास्क को मेडिकल कॉलेज के अलावा जहां आवश्यकता महसूस की जा रही है वहां तक पहुंचा रहे है.बता दें कि दुकानों में मिलने वाले मास्क की तुलना में ग्रामीण महिलाओं के बनाए जा रहे मास्क अच्छे बताए जा रहे है. दडूही चबूतरा, कलसाई, कुठेड़ा, अमरोह, बल्ह आदि जगहों पर महिलाएं यह बना रही हैं.
वहीं ग्राम पंचायत दडूही की सिलाई अध्यापिका शारदा देवी ने बताया समूह की महिलाएं घर पर मास्क बना रही हैं. मास्क को बीडीओ कार्यालय में जमा कराया जा रहा है.
जिला प्रशासन के निर्देश मिलने के बाद बनाया जा रहा है. बीडीओ कार्यालय में तैनात महिला कर्मी ने बताया स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मास्क बना रही हैं. इससे लोगों को कम कीमतों पर मास्क मिल रहे है. महिला कर्मचारी ने बताया जिला प्रशासन ने निर्देश दिया था.अगर ज्यादा मास्क बनाने का निर्देश मिलेगा तो और स्वयं सहायता समूहों को जोड़कर पूर्ति की जाएगी.