ETV Bharat / state

किचन गार्डनिंग के लिए महिला सदस्य को मिलेगा 1 लाख तक लाभ, मनरेगा जॉब कार्ड होना अनिवार्य

author img

By

Published : Jun 28, 2020, 6:52 PM IST

प्रदेश सरकार ने 1 महीना पहले एक बीघा योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत मनरेगा को जोड़कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है. इस योजना के तहत पहाड़ी भूमि को समतल करने, पानी को चैनलाइज करने, वर्मी कंपोस्ट पिट स्थापित करने, पौधे और बीज खरीदने के लिए अनुदान दिया जाएगा.

BDO Hamirpur
खंड विकास ऑफिस

हमीरपुर: प्रदेश सरकार ने 1 महीना पहले एक बीघा योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत मनरेगा को जोड़कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है. एक बीघा योजना के तहत एक महिला या उसका परिवार, जिसके पास 1 बीघा तक भूमि है उसमें वह सब्जियों और फलों को उगाने के लिए किचन गार्डन तैयार कर सकते हैं. इस योजना के शुरू में प्रदेश की विभिन्न पंचायतों से 5000 स्वयं सहायता समूह के माध्यम से लगभग डेढ़ लाख महिलाएं शामिल होंगी. वहीं, महिलाओं के कौशल को बढ़ाने के लिए उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.

खंड विकास अधिकारी हमीरपुर अस्मिता ठाकुर ने बताया कि इस योजना के तहत पहाड़ी भूमि को समतल करने, पानी को चैनलाइज करने, वर्मी कंपोस्ट पिट स्थापित करने, पौधे और बीज खरीदने के लिए अनुदान दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि हमीरपुर ब्लॉक की सभी पंचायतों से इस योजना के तहत आवेदन मांगे गए हैं और पंचायत सचिवों को इस बाबत जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं.

वीडियो

अस्मिता ठाकुर ने बताया कि इस योजना के तहत महिला सदस्य को 1 लाख रुपये तक का लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि योजना में पात्रता के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का मनरेगा जॉब कार्ड होना अनिवार्य है.

आपको बता दें कि आरंभ है इस योजना में लगभग 5000 परिवार शामिल किए जाएंगे इस योजना का उद्देश्य मनरेगा और स्वच्छ भारत अभियान मिशन का अभिसरण कर ग्रामीणों को किचन गार्डनिंग के लिए प्रोत्साहित करना है. वहीं प्रदेश में इस योजना के शुरू होने से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की भी आपकी मजबूत होगी.

ये भी पढ़ें: ज्वालामुखी के चमत्कारी ज्योति रूप का प्रकटोत्सव आज, यहां साक्षात दर्शन देती हैं मां ज्वाला !

हमीरपुर: प्रदेश सरकार ने 1 महीना पहले एक बीघा योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत मनरेगा को जोड़कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है. एक बीघा योजना के तहत एक महिला या उसका परिवार, जिसके पास 1 बीघा तक भूमि है उसमें वह सब्जियों और फलों को उगाने के लिए किचन गार्डन तैयार कर सकते हैं. इस योजना के शुरू में प्रदेश की विभिन्न पंचायतों से 5000 स्वयं सहायता समूह के माध्यम से लगभग डेढ़ लाख महिलाएं शामिल होंगी. वहीं, महिलाओं के कौशल को बढ़ाने के लिए उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.

खंड विकास अधिकारी हमीरपुर अस्मिता ठाकुर ने बताया कि इस योजना के तहत पहाड़ी भूमि को समतल करने, पानी को चैनलाइज करने, वर्मी कंपोस्ट पिट स्थापित करने, पौधे और बीज खरीदने के लिए अनुदान दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि हमीरपुर ब्लॉक की सभी पंचायतों से इस योजना के तहत आवेदन मांगे गए हैं और पंचायत सचिवों को इस बाबत जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं.

वीडियो

अस्मिता ठाकुर ने बताया कि इस योजना के तहत महिला सदस्य को 1 लाख रुपये तक का लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि योजना में पात्रता के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का मनरेगा जॉब कार्ड होना अनिवार्य है.

आपको बता दें कि आरंभ है इस योजना में लगभग 5000 परिवार शामिल किए जाएंगे इस योजना का उद्देश्य मनरेगा और स्वच्छ भारत अभियान मिशन का अभिसरण कर ग्रामीणों को किचन गार्डनिंग के लिए प्रोत्साहित करना है. वहीं प्रदेश में इस योजना के शुरू होने से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की भी आपकी मजबूत होगी.

ये भी पढ़ें: ज्वालामुखी के चमत्कारी ज्योति रूप का प्रकटोत्सव आज, यहां साक्षात दर्शन देती हैं मां ज्वाला !

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.