ETV Bharat / state

हमीरपुर में हॉलैंड से आई महिला कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य महकमे ने परिवार के सदस्यों के भी लिए सैंपल

author img

By

Published : Dec 23, 2021, 9:08 PM IST

हिमाचल में कोरोना (Corona Cases in Himachal) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं, 1 दिसंबर 2021 को हॉलैंड से हमीरपुर लौटी महिला कोरोना संक्रमित (Woman returned from Holland in hamirpur) पाई गई है. संक्रमण की पुष्टि होने के बाद महिला का सैंपल अब डब्ल्यूजीएस जांच के लिए भेजा जाएगा. वहीं, महिला के परिवार के सदस्यों के भी सैंपल लिए गए हैं.

Woman returned from Holland in hamirpur
हॉलैंड से आई महिला निकली कोरोना संक्रमित

हमीरपुर: हॉलैंड से हमीरपुर आई एक महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. हिमाचल में ओमीक्रॉन (Omicron in Himachal) के खतरे को भांपते हुए महिला का सैंपल अब डब्ल्यूजीएस जांच के लिए भेजा जाएगा. सैंपल को आईजीएमसी शिमला भेजने की तैयारी हो रही है. वहां से सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजा जाएगा. फिलहाल विदेश से लौटी महिला के संक्रमित निकलने के उपरांत महकमे ने महिला के पारिवारिक सदस्यों के भी कोविड-19 सैंपल लिए हैं. इन्हें जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है.

वहीं, संक्रमित महिला के परिवार को कोविड नियमों की पालना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. जब तक सैंपल की रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक पारिवारिक सदस्य अनावश्यक तौर पर घर से बाहर नहीं घूम सकते. स्वास्थ्य महकमा इन पर निरंतर निगरानी बनाए हुए है. जानकारी के अनुसार महिला 11 दिसंबर 2021 को हॉलैंड से हमीरपुर आई हैं. हालांकि पहले इनके कोविड टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव रही है. सात दिनों तक होम आइसोलेशन में रहने के बाद स्वास्थ्य महकमे ने इनका कोविड-19 टेस्ट किया, जिसमें महिला बीते बुधवार को कोरोना संक्रमित निकली है.

ये भी पढ़ें: CM Jairam Thakur on Kuldeep Rathore: कुलदीप राठौर को हटाने के लिए दिल्ली में 10 लोग दे रहे धरना: जयराम ठाकुर

संक्रमण की पुष्टि होने के बाद महिला का सैंपल जांच के लिए अब आगे भेजा जाएगा. वहीं, महिला के परिवार के सदस्यों के भी सैंपल लिए गए हैं. इन्हें जांच के लिए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर (Medical College and Hospital Hamirpur) में भेज दिया गया है. वहीं, पारिवारिक सदस्यों को कोविड नियमों की पालना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. बता दें कि इससे पहले रूस से लौटा व्यक्ति संक्रमित निकला था. उसका सैंपल भी डब्ल्यूजीएस जांच के लिए भेजा गया है. अभी तक सैंपल की रिपोर्ट नहीं आई है.

विदेश से लौटने वाले व्यक्ति में संक्रमण का यह दूसरा मामला सामने आया है. वहीं, इस बारे में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय जगोता ने बताया कि विदेश से लौटी महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. महिला का सैंपल अब डब्ल्यूजीएस जांच के लिए भेजा जा रहा है. विदेशों से लौटने वालों का आंकड़ा 169 पहुंच गया है. इनमें से अधिकांश होम आइसोलेशन अवधि पूरा कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: Good Governance Week in Himachal: 'प्रशासन गांव की ओर' कार्यक्रम के तहत डलहौजी में लोगों की समस्याओं का किया निपटारा

हमीरपुर: हॉलैंड से हमीरपुर आई एक महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. हिमाचल में ओमीक्रॉन (Omicron in Himachal) के खतरे को भांपते हुए महिला का सैंपल अब डब्ल्यूजीएस जांच के लिए भेजा जाएगा. सैंपल को आईजीएमसी शिमला भेजने की तैयारी हो रही है. वहां से सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजा जाएगा. फिलहाल विदेश से लौटी महिला के संक्रमित निकलने के उपरांत महकमे ने महिला के पारिवारिक सदस्यों के भी कोविड-19 सैंपल लिए हैं. इन्हें जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है.

वहीं, संक्रमित महिला के परिवार को कोविड नियमों की पालना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. जब तक सैंपल की रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक पारिवारिक सदस्य अनावश्यक तौर पर घर से बाहर नहीं घूम सकते. स्वास्थ्य महकमा इन पर निरंतर निगरानी बनाए हुए है. जानकारी के अनुसार महिला 11 दिसंबर 2021 को हॉलैंड से हमीरपुर आई हैं. हालांकि पहले इनके कोविड टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव रही है. सात दिनों तक होम आइसोलेशन में रहने के बाद स्वास्थ्य महकमे ने इनका कोविड-19 टेस्ट किया, जिसमें महिला बीते बुधवार को कोरोना संक्रमित निकली है.

ये भी पढ़ें: CM Jairam Thakur on Kuldeep Rathore: कुलदीप राठौर को हटाने के लिए दिल्ली में 10 लोग दे रहे धरना: जयराम ठाकुर

संक्रमण की पुष्टि होने के बाद महिला का सैंपल जांच के लिए अब आगे भेजा जाएगा. वहीं, महिला के परिवार के सदस्यों के भी सैंपल लिए गए हैं. इन्हें जांच के लिए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर (Medical College and Hospital Hamirpur) में भेज दिया गया है. वहीं, पारिवारिक सदस्यों को कोविड नियमों की पालना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. बता दें कि इससे पहले रूस से लौटा व्यक्ति संक्रमित निकला था. उसका सैंपल भी डब्ल्यूजीएस जांच के लिए भेजा गया है. अभी तक सैंपल की रिपोर्ट नहीं आई है.

विदेश से लौटने वाले व्यक्ति में संक्रमण का यह दूसरा मामला सामने आया है. वहीं, इस बारे में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय जगोता ने बताया कि विदेश से लौटी महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. महिला का सैंपल अब डब्ल्यूजीएस जांच के लिए भेजा जा रहा है. विदेशों से लौटने वालों का आंकड़ा 169 पहुंच गया है. इनमें से अधिकांश होम आइसोलेशन अवधि पूरा कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: Good Governance Week in Himachal: 'प्रशासन गांव की ओर' कार्यक्रम के तहत डलहौजी में लोगों की समस्याओं का किया निपटारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.