हमीरपुर: हमीरपुर जिले के नादौन विधानसभा क्षेत्र के गलोड़ में आयोजित जनमंच में 3 साल से बिस्तर पर पड़े बेटे के इलाज के लिए एक मां अपनी फरियाद लेकर पहुंची. कार्यक्रम में पहुंचे परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने महिला को मदद का आश्वासन दिया है.
हटली गांव की रहने वाली ममता देवी बताती हैं कि बेटे विकास की 3 साल पहले रीढ़ की हड्डी टूट गई थी. गांव वालों की इलाज कराया लेकिन पैसों की कमी के कारण इलाज कराना बंद कर दिया. बेटे को दिव्यांग पेंशन मिले इसके लिए 1 साल पहले हमीरपुर मेडिकल करवाने ले गई थी लेकिन वहां पर कोई डॉक्टर नहीं मिला और न ही किसी ने सुनवाई की. 2007 में पति के गुजर जाने के बाद ममता देवी का एक सहारा उनका बेटा था जो अब चल नहीं सकता है.
सूबे के मुखिया जयराम ठाकुर तक मांग रख चुकी हूं लेकिन बेटे के इलाज के लिए कोई मदद नहीं मिली. एसडीएम और पटवारी घर आकर सारे बयान ले गए लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ.
ममता देवी को रोता देख जनमंच की अध्यक्षता कर रहे मंत्री गोविंद ठाकुर ने मंच पर बुलाया. मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को महिला के गांव में एंबुलेंस भेज कर बेटे का मेडिकल करवा का पेंशन की औपचारिकताओं को पूरा करने के आदेश दिए हैं.